Horoscope 20 June 2021: कन्या राशि के जातकों के लिए धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं. व्यावसायिक समझौते लाभदायी हो सकते हैं. राजकीय मामले पक्ष में हल हो सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: रविवार को विशेष रूप से सूर्य देव की आराधना करें. ज्योतिषाचार्य बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला के अनुसार, सूर्य देव की पूजा से आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी.
मेष (Aries): आपकी बातों से लोग प्रभावित होंगे. व्यापार को बढ़ाने से धन लाभ में काफी इजाफा होगा. अटकी योजना को फिर से शुरू कर सकतें हैं. नौकरीपेशा को बॉस से अच्छे संबंधों का लाभ वेतनवृद्धि के रूप में मिलेगा. अविवाहित लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है.
वृषभ (Taurus): अपनी दिशा को निर्धारित करने में कामयाब हो सकते हैं. आपको अपने काम में आनंद आएगा. व्यवसायिक गतिविधियां धीरे-धीरे बेहतरीन होने लगेंगी. रुपये-पैसे के लेन-देन में सावधानी रखें. साथी कर्मियों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य में सुधार होने की संभावना है.
मिथुन (Gemini): आपको माता-पिता से स्नेह मिलेगा. बिजनेस में बड़ी कंपनी से डील फाइनल हो सकती है. रूके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं. खुद के तौर-तरीके बदलने की कोशिश करें. परिवार के किसी सदस्य को आपके सलाह की सख्त जरूरत पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें- इन अंगों का फड़कना माना जाता है बेहद अशुभ, ऐसे समझें संकेत
कर्क (Cancer): परिस्थितियां आपके फेवर में दिख रही हैं. नए काम और नई बिजनेस डील सामने आ सकती है. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता हाथ लग सकती है. आप अपने जीवनसाथी के दिल की बात समझेंगे. गर्मी का प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है.
सिंह (Leo): आपकी मनोकामनाएं दुआओं के जरिए पूरी होंगी. कुछ लोग अपनी दिनचर्या में परिवर्तन कर सकते हैं. युवा वर्ग गंभीरता से अपने जीवन के मूल्यों को समझेंगे. परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा. महिलाएं अपने घर के कामों से जल्द फ्री हो जाएंगी.
कन्या (Virgo): खुद को काफी खुशनसीब समझेंगे. धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं. व्यावसायिक समझौते लाभदायी हो सकते हैं. राजकीय मामले पक्ष में हल हो सकते हैं. अति -आत्मविश्वास के कारण कुछ नुकसान करा सकतें हैं, सावधान रहें. मानसिक शांति का अनुभव करेंगे.
तुला (Libra): आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. कुछ लोग आगे से चलकर आपसे बात करना चाहेंगे. नौकरी पेशा लोगों के लिए दिन बहुत बढ़िया रहेगा. इनकम बढ़ोतरी की ओर अग्रसर होगी. परिवार के साथ कुछ अच्छी यादें इकट्ठा कर सकते हैं.
वृश्चिक (Scorpio): कहीं जाने के बारे में सोच सकते हैं. रविवार का दिन आपकी इनकम को बढ़ाने वाला साबित होगा. व्यवसाय के सिलसिले में कुछ बड़े सौदे हो सकते हैं. अहंकार से दूर रहें और परिश्रम पर पूरा भरोसा करें. विधार्थी उच्च अध्ययन में सफलता से उत्साही रहेंगे.
धनु (Sagittarius): आपका दिन सामान्य रहेगा. आपकी बुद्धिमानी और कार्य के प्रति निष्ठा की अधिकारी वर्ग प्रशंसा करेंगे. आपको कोई नई नौकरी मिल सकती है. व्यवसायिक स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी. नए लोगों से मुलाकात होने से आपको बड़े फायदे होंगे.
मकर (Capricorn): आप अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगे. अनुभवी व्यक्तियों के सानिध्य में आपको कुछ सकारात्मक बातें सीखने का मौका मिलेगा. अपनी ऑफिशियल फाइलें और पेपर्स पूरी तरह व्यवस्थित रखें. कोई नया कार्य आरंभ कर सकते हैं.
कुंभ (Aquarius): आपके लिए रविवार का दिन अच्छा रहेगा. घर के किसी सदस्य से खुशखबरी मिल सकती है. प्रॉपर्टी खरीदने की इच्छा रखने वाले इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. अचानक धन लाभ की स्थिति बन सकती है. नौकरी बदलने का मन बनेगा.
मीन (Pisces): दिन व्यवसाय के लिए बहुत लाभकारी रहेगा. आपके काम में स्थिरता बनी रहेगी. अपनी योग्यता पर शंका न करें. नौकरी ढूंढने वालों को अच्छा परिणाम मिलेगा. धन से धन बनाने में सफल रहेंगे. अपने खर्चों में कटौती करना अति आवश्यक है.
VIDEO