क्या आप भी फंसे हैं Lockdown में? घर से निकलने से पहले कर लें ये तैयारी
Advertisement
trendingNow1675496

क्या आप भी फंसे हैं Lockdown में? घर से निकलने से पहले कर लें ये तैयारी

विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूर और स्टूडेंट्स अपने घर वापस जाना चाहते हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन (Lockdown) 17 मई तक बढ़ा दिए जाने के बाद अब विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूर और स्टूडेंट्स अपने घर वापस जाना चाहते हैं. ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती ये है कि आपके घर तक जाने वाले ट्रेन का पता कैसे चले? ट्रेन में सीट कैसे बुक होगी? घर से रेलवे स्टेशन तक कैसे पहुंचा जाए? ऐसे तमाम सवाल लोगों के मन में हैं. हम आपको बता रहे हैं सही तरीका ताकि आप सुरक्षित अपने राज्य वापस पहुंच सकें.

  1. लॉकडाउन में फंसे मजदूर और स्टूडेंट्स के लिए जानकारी
  2. रेलवे स्टेशन और बस अड्डों में नहीं मिल रहा टिकट
  3. सही जानकारी के लिए इस खबर को ध्यान से पढ़ें

रेलवे स्टेशन या बस अड्डे भूल से भी न जाएं
अगर आपको लग रहा है कि अपने घर जाने के लिए किसी तरह रेलवे स्टेशन या बस अड्डे पहुंच जाने से काम बन जाएगा तो आप गलत हैं. दरअसल किसी भी रेलवे स्टेशन या बस अड्डे में टिकटघर नहीं खुले हैं. इसके अलावा इन जगहों पर बिना इजाजत प्रवेश की अनुमति भी नहीं है. तो अगर आप किसी तरह जुगाड़ लगा कर रेलवे स्टेशन या बस अड्डे पहुंच भी गए तो आपका काम नहीं बनने वाला.

लिस्ट में नाम होगा तभी कर पाएंगे यात्रा
इस ट्रेन में वैसे ही यात्री सफर कर पाएंगे, जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है. यानी प्रवासियों के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले लोगों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी और इसी के अनुसार इसमें लोग सफर करेंगे. प्रवासी मजदूरों और स्‍टूडेंट्स आदि को अपने गृह राज्‍य में इसके लिए आवेदन करना होगा. राज्य सरकार संबंधित राज्य में नोडल अधिकारी नियुक्त करेगी और नोडल ऑफिसर जो सूची तैयार करेंगे, वही रेलवे को सौंपी जाएगी. रेलवे फिर उन सभी यात्रियों को सूचना देगा ताकि समय पर स्टेशन पर लोग पहुंच सके. जिनका लिस्ट में नाम होगा, उन्हें ही सफर करने दिया जाएगा. 

लोकल DM ऑफिस या ट्रांसपोर्ट विभाग से संपर्क करें
जानकारों का कहना है कि अगर आप किसी अन्य शहर में फंसे हैं और अपने घर वापस जाना चाहते हैं तो आपको स्थानीय डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (जिलाधिकारी) दफ्तर से फोन पर संपर्क करना होगा. इसके अलावा आप स्थानीय ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से भी फोन करके जानकारी ले सकते हैं. जिलाधिकारी ऑफिस और ट्रांसपोर्ट विभाग ही आपको अपने राज्य तक जाने वाले ट्रेन या बस की जानकारी उपलब्ध करा सकेंगे. इन दोनों विभागों से स्पेशल ट्रेन या बस की सही जानकारी और प्रस्थान की जगह सुनिश्चित करने के बाद ही घर से निकलें.

ये भी देखें-

ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0: जानिये Red, Orange और Green जोन में कितनी मिलेगी Relaxation

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अपने स्थानीय निवासियों को वापस लाने की इजाजत दे दी है. ऐसे में विभिन्न राज्य सरकार एक दूसरे से तालमेल बिठाकर ही स्पेशल बस या ट्रेन की व्यवस्था कर रही हैं. बताते चलें कि फिलहाल यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन या बस अड्डे में कोई टिकट नहीं मिल रही है. यहां सीधे पहुंच जाने से कोई सफलता हाथ नहीं लगेगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news