यात्रीगण, कृपया ध्यान दें! Train में सफर के दौरान कोरोना से बचने के लिए जान लें ये जरूरी बातें
Advertisement
trendingNow1697332

यात्रीगण, कृपया ध्यान दें! Train में सफर के दौरान कोरोना से बचने के लिए जान लें ये जरूरी बातें

 कोरोना (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए केंद्र ने रेल यात्रियों से कुछ बातों का पालन करने की अपील की है. 

ट्रेन में सफर के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान.

नई दिल्ली: देश में कोरोनाा (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच कोरोना (COVID-19) को फैलने से रोकने के लिए केंद्र ने रेल यात्रियों से कुछ बातों का पालन करने की अपील की है. लोगों को स्टेशन और सफर के दौरान कुछ बातों का खास ख्याल रखने की बात कही गई है.

  1. देश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले
  2. रेल यात्रियों के जारी हुई गाइडलाइन
  3. सफर के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी

IndiaFightsCorona ट्विटर हैंडल ने लिखा- 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें. रेलवे स्टेशन में आवाजाही की अनुमित केवल ई-टिकट के आधार पर मिलेगी. इसके लिए कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं है. इसके अलावा यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग के लिए कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा.'

ये भी पढ़ें: Emergency में अब इस दवा का कर सकते हैं इस्तेमाल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी अनुमति

ट्वीट के मुताबिक, यात्री को पहले से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य है. इसके अलावा यात्रियों को खुद का कंबल, चादर, खाना और पानी लाने की भी सलाह दी गई है. वहीं, यात्रियों से कम से कम सामान लाने की अपील की गई है. यात्रियों को प्रवेश और यात्रा के दौरान मास्क पहनना भी जरूरी होगा.

जान लीजिए ट्रेन यात्रा के दौरान के ये कुछ खास नियम-

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले 3 लाख 60 हजार के करीब पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या अबतक 3,54,065 दर्ज की गई है. वहीं मौत का आंकड़ा बढ़कर 11,903 हो गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि देश में अबतक 1,86,935 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. 

Trending news