Howrah Violence: पश्चिम बंगाल- हावड़ा में आज फिर हिंसा, ममता ने कहा- हिंदू नहीं BJP जिम्मेदार
Advertisement
trendingNow11633928

Howrah Violence: पश्चिम बंगाल- हावड़ा में आज फिर हिंसा, ममता ने कहा- हिंदू नहीं BJP जिम्मेदार

Mamata Banerjee Statement: ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हावड़ा में हुई हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि हिंसा के लिए हिंदू नहीं बल्कि बीजेपी जिम्मेदार है.

Howrah Violence: पश्चिम बंगाल- हावड़ा में आज फिर हिंसा, ममता ने कहा- हिंदू नहीं BJP जिम्मेदार

Howrah Riots: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) में आज फिर पथराव की घटना हुई है. जुमे को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर है. रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर हुई हिंसा में अब तक 36 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं, हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान बवाल पर सीएम ममता बनर्जी भड़क गई हैं. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि रूट कैसे बदला? दूसरी तरफ, विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने रूट बदलने के आरोपों को गलत बताया है. वीएचपी ने कहा कि हमलावरों को पश्चिम बंगाल सरकार बचा रही है. जान लें कि ममता बनर्जी रामनवमी से पहले ही कह चुकी थीं कि शोभा यात्रा निकले लेकिन अगर मुस्लिम इलाकों पर हमला हुआ तो वह किसी को नहीं छोड़ेंगी.

ममता ने BJP को बताया हिंसा का जिम्मेदार

अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हावड़ा में रामनवमी पर हुई हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बताया है. ममता बनर्जी ने कहा कि हिंसा के लिए हिंदू नहीं, बल्कि बीजेपी जिम्मेदार है. इस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है और ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया है.

रामनवमी पर कहां-कहां हुई हिंसा?

गौरतलब है कि रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल के अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में भी हिंसा हुई है. गुजरात के वडोदरा में रामनवमी के दिन शोभा यात्रा पर पथराव किया गया. इसके गुनहगारों पर एक्शन तेज कर दिया गया है. अब तक 45 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई और 23 को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीसीटीवी (CCTV) वीडियो की मदद से दंगाइयों की पहचान की जा रही है.

यहां आज फिर हुई पत्थरबाजी

वहीं, महाराष्ट्र के संभाजीनगर में आज फिर पथराव हुआ. इस हिंसा में 6 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पुराने मामले की वजह से दो गुटों में मारपीट हुई. छत्रपति संभाजीनगर में मारपीट पर एसीपी शिलवंत नांदेड़कर ने कहा कि आज सुबह किसी पुराने मामले की वजह से दो गुटों में मारपीट हुई है. एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. स्थिति नियंत्रण में है. 5-6 लोग घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है. अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

जान लें कि रामनवमी पर महाराष्ट्र के संभाजीनगर में हिंसा के बाद राज्य सरकार अलर्ट पर है. 400 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई. आज जुमे की नमाज को लेकर संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई. संभाजीनगर में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर उद्धव गुट का आरोप है कि सरकार जिम्मेदार है. संजय राउत ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में ही दंगे हो रहे हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news