Mumbai News: शख्स का कहना है कि सुबह उसकी बहन ऑनलाइन डिलीवरी ऐप से किराने का सामान ऑर्डर कर रही थी, उसी वक्त मैंने तीन बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम भी एड कर दिया. जब आइसक्रीम की डिलीवरी हुई तो मैंने उसे खाना शुरू किया. इसी दौरान आइसक्रीम में इंसान की उंगली का टुकड़ा मिला.
Trending Photos
Mumbai Ice Cream Case: मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मलाड में एक शख्स ने ऑनलाइन बटरस्कॉच आइसक्रीम मंगाई थी. लेकिन इस आइसक्रीम कोन के अंदर इंसान की उंगली का एक टुकड़ा मिला. इसके बाद महिला ने नजदीकी पुलिस स्टेशन को इसके बारे में जानकारी दी.
मलाड पुलिस ने जानकारी दी है कि मुंबई के मलाड इलाके में ऑनलाइन ऑर्डर किए गए आइसक्रीम कोन के अंदर इंसान की उंगली का टुकड़ा मिला है. पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, आइसक्रीम में मिले उंगली के टुकड़े को फॉरेंसिक के पास भेज दिया है.
खाने के बाद पता चला
पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि मुंबई के मलाड इलाके में एक शख्स ने शिकायत की है कि उसने ऑनलाइन ऑर्डर कर कोन आइस्क्रीम मंगाई थी और उसे कोन के अंदर नाखून के साथ मांस का एक टुकड़ा मिला .पुलिस के अनुसार, संदेह है कि मांस का यह टुकड़ा मनुष्य की कटी उंगली है और इसे जांच के लिए भेजा गया है .
पुलिस का कहना है, "मलाड पश्चिम में रहने वाले 26 वर्षीय एमबीबीएस डॉक्टर ने 'यम्मो कंपनी' की बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया था . जब वह दोपहर में खाना खाने के बाद आइसक्रीम खा रहा था तो कोन में से आधे इंच का एक मांस का टुकड़ा निकला, जिसमें नाखून भी था ."
शख्स ने यह मुद्दा उठाते हुए आइसक्रीम कंपनी के इंस्टाग्राम पेज पर इसकी शिकायत दर्ज कराई . अधिकारी ने बताया कि शिकायत करने पर कंपनी ने कोई उचित जवाब नहीं दिया. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मांस के टुकड़े को बर्फ की थैली में रखा और मलाड पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई . उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है .
Maharashtra | A woman found a piece of human finger inside an ice cream cone that was ordered online in the Malad area of Mumbai. After which the woman reached Malad police station. Malad police registered a case against the Yummo ice cream company and sent the ice cream for…
— ANI (@ANI) June 13, 2024
मलाड पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि हमने इसे गंभीरता से लिया है. उस स्थान की तलाश ली जाएगी जहां आइसक्रीम बनाई जाती है और पैक की जाती है.