बक्सर (Buxar) स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें दिख रहा है कि ट्रेन से उतरे मुसाफिर सामान लिये तेजी से भाग रहे हैं. ये वीडियो बीते गुरुवार की रात का है जिसके साथ दावा किया जा रहा है लोग कोरोना (Coronavirus ) जांच से बचने के लिए भाग रहे थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: पिछले साल दुनिया में एक साथ काबिज हुई कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का दंश अभी तक जारी है. हालात के आगे इंसान की लाचारी की बात करें तो तस्वीरें देख अच्छे अच्छों का कलेजा कांप उठेगा. इसबीच एक दुखद स्थिति ये भी है कि अगर किसी तरह जान बच गई तो बेरोजगारी या कामधंधा ठप होने की वजह से भूख से मरने का डर सता रहा है. ऐसे में गरीब और प्रवासी मजदूरों पर कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ी जो देश में संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) की आशंका के बीच अपने घर लौटने की जल्दी में किसी तरह के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं.
VIDEO
बक्सर स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें दिख रहा है कि ट्रेन से उतरे मुसाफिर सामान लिये तेजी से भाग रहे हैं. ये वीडियो बीते गुरुवार की रात का है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि बक्सर स्टेशन से भाग रहे लोग महाराष्ट्र के पुणे से आई ट्रेन (पुणे-पटना) में सवार होकर पहुंचे थे.
बिहार सरकार (Bihar Government) ने महाराष्ट्र (Maharshtra) से आने वाली ट्रेनों के हर यात्री का कोरोना जांच कराने का फैसला किया है. इसके लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और पटना जंक्शन के बीच लगभग सभी स्टेशन पर कोरोना जांच की जा रही है. सीएम के आदेश के तहत बक्सर स्टेशन, आरा जंक्शन, दानापुर स्टेशन, पाटलिपुत्र और पटना जंक्शन पर जरूरी इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि पुणे से आई ट्रेन के ये यात्री कोरोना जांच से बचने के लिए भागने लगे थे.
दरअसल जब ट्रेन रात में बक्सर पहुंची तो बेहद कम सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद थे. हालांकि ट्रेन में कुछ समझदार मुसाफिर भी थे, जिन्होंने भीड़ के साथ भागने की बजाय वहां रुक कर अपनी कोरोना जांच कराना जरूरी समझा. उस ट्रेन से उतरे लगभग 20 लोगों की जांच हुई, जिनमें कोई पॉजिटिव नहीं मिला. इस बीच जांच कराए बिना यात्रियों के भागने की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक इस विषय में आस-पास की पंचायतों और वार्ड प्रतिनिधियों से अपील की गई है कि जो लोग उनके क्षेत्र में बाहर से आये हैं, उनकी सूचना कर जांच कराने में सहयोग करें.
LIVE TV