GHMC Results 2020 LIVE: BJP और AIMIM में कड़ा मुकाबला, TRS सबसे आगे
Advertisement
trendingNow1799219

GHMC Results 2020 LIVE: BJP और AIMIM में कड़ा मुकाबला, TRS सबसे आगे

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (Greater Hyderabad Municipal Corporation Elections Results 2020) की मतगणना जारी है. पेपर बैलेट खुलते ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला. TRS सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी ने अपनी शुरुआती बढ़त खो दी है. 

मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच 30 केंद्रों पर जारी है..

हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (Greater Hyderabad Municipal Corporation Elections Results 2020) में पेपर बैलेट खुलते ही बड़ा उलटफेर हुआ. TRS बहुमत के करीब पहुंच गई है. ओवैसी की MIM दूसरे नंबर है. बीजेपी जो शुरुआती रुझानों में सबसे आगे थी, वो तीसरे नंबर पर खिसक गई है. हैदराबाद में इस बार मतदान बैलैट पेपर से हुआ है. लिहाजा नतीजे देर शाम तक आएंगे. काउंटिंग के लिए हैदराबाद में 30 सेटंर बनाए गए हैं. पढ़ें इस बड़ी खबर का Live Updates:

- सभी 150 सीटों के रुझान आ गए हैं. TRS 70 सीटों पर बढ़त के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ओवैसी की पार्टी AIMIM दूसरे नंबर पर है. 45 सीटों पर आगे है.  BJP 30 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है. CONG का प्रदर्शन सबसे कमजोर है. पार्टी सिर्फ 4 सीटों पर लीड कर रही है.  

- पेपर बैलेट खुलते ही बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. 150 सीटों में 108 के रुझान आ गए हैं. टीआरएस 67 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. MIM 32 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है. बीजेपी 13 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है. कांग्रेस सिर्फ 3 सीटों पर लीड कर रही है. 

- हैदराबाद के पूर्व मेयर और AIMIM प्रत्याशी मोहम्मद माजिद हुसैन चुनाव जीत गए हैं. 

- रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े के पार कर गई है. रुझानों में 94 सीटों पर बीजेपी आगे है. TRS को 33 सीटों पर बढ़त है. ओवैसी की पार्टी AIMIM 17 सीटों पर लीड लिए हुए है. कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है. 

- शुरुआती रुझनों में बीजेपी बहुमत के करीब पहुंच गई है. Bjp 70, TRS 34, AIMIM 16 जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है. 

- तेलंगाना की निजामाबाद सीट के बीजेपी सांसद  डी अरविंद ने हैदराबाद नगर निगम चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'लोग बदलाव चाहते हैं. हैदराबाद नगर निगम चुनाव टीआरएस के लिए एक संदेश हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 15 लोक सभा की साइट मिलेंगी.' 

fallback

- शुरुआती रुझानों में  BJP 51, TRS - 27, AIMIM 12 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है. अभी पोस्टल बैलेट की गिनती चल रही है. 

शुरुआती रुझानों को बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है. टीआरएस अभी तक पहले नंबर पर 38 सीटों के साथ आगे चल रही है. वहीं एआईएमआईएम (AIMIM) 6 सीटों पर आगे है.

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव बन गया था राष्ट्रीय चुनाव
बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव (Greater Hyderabad Municipal Corporation Elections) में पहली बार इतना जोर-शोर दिखा. बीजेपी ने तो इस चुनाव में अपने राष्ट्रीय नेताओं जैसे गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) तक को प्रचार के लिए उतार दिया था. चुनाव प्रचार के दौरान AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भी काफी बयानबाजी की.

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut की बढ़ीं मुश्किलें, अब इस विवाद के चलते Bombay High Court में याचिका दायर​

चुनाव मैदान में उतरे थे इतने उम्मीदवार
GHMC Election 2020 में कुल 74,44,260 मतदाता हैं, जबकि कुल 1,122 उम्मीदवार अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं. आज 4 दिसंबर को नतीजे (GHMC Election Results 2020) आने के साथ ही इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news