वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने भरी हुंकार, बोले - LAC पर चीन की हरकत स्वीकार नहीं
Advertisement
trendingNow1698635

वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने भरी हुंकार, बोले - LAC पर चीन की हरकत स्वीकार नहीं

 भारतीय वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने हैदराबाद में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में हिस्सा लिया. इस दौरान भदौरिया ने कहा कि LAC पर चीन की हरकत स्वीकार नहीं है.

वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने भरी हुंकार, बोले - LAC पर चीन की हरकत स्वीकार नहीं

हैदराबाद: भारतीय वायु सेना (IAF) प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने हैदराबाद में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में हिस्सा लिया. इस दौरान भदौरिया ने कहा, 'LAC पर चीन की हरकत स्वीकार नहीं है. यह बहुत स्पष्ट होना चाहिए कि हम किसी भी आकस्मिकता का जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार और उपयुक्त रूप से तैनात हैं. मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि हम गलवान के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे.'

  1. वायुसेना प्रमुख ने कहा- हर कीमत पर करेंगे बॉर्डर की रक्षा
  2. भदौरिया ने हैदराबाद में कंबाइंड ग्रेजुएशन परेड में हिस्सा लिया
  3. कहा- LAC पर चीन की हरकत स्वीकार नहीं है

उन्होंने कहा, 'हम स्थिति से अवगत हैं, यह LAC पर या उससे परे हो, या यह उनकी वायु तैनाती पर हो, हमने पूर्ण विश्लेषण किया है और हमने आवश्यक कार्रवाई की है जो हमें आने वाली किसी भी आकस्मिकता को संभालने के लिए आवश्यक है.'

उन्होंने कहा, 'कृपया मेरे साथ कर्नल संतोष बाबू और बाकी के बहादुर लोगों को श्रद्धांजलि देने में शामिल हों, जिन्होंने गलवान घाटी में LAC का बचाव करते हुए बलिदान दिया था. अत्यधिक चुनौतीपूर्ण स्थिति में वीरों के कार्यों ने किसी भी कीमत पर भारत की संप्रभुता की रक्षा करने के हमारे संकल्प का प्रदर्शन किया है.'

ये भी पढ़ें- विक्ट्री डे परेड: रूस ने भेजा राजनाथ सिंह को न्योता, चीनी नेताओं से नहीं करेंगे मुलाकात

उन्होंने कहा, 'सैन्य वार्ता के दौरान समझौतों के बाद अस्वीकार्य चीनी कार्रवाई और जान माल की हानि के बावजूद, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास चल रहे हैं कि LAC में मौजूदा स्थिति को शांति से हल किया जाए'

उन्होंने कहा, 'हमारे क्षेत्र में सुरक्षा परिदृश्य यह बताता है कि हमारे सशस्त्र बल हर समय तैयार और सतर्क रहते हैं. लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर डेवलपमेंट एक छोटा सा स्नैपशॉट है जो यह बताता है कि हमें शॉर्ट नोटिस में क्या करना चाहिए.'

ये भी देखें-

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news