Athar Aamir Khan Shared Photos: IAS अतहर आमिर ने शेयर कीं होने वाली वाइफ के साथ Photos, अपलोड करते ही हो गई वायरल
Advertisement
trendingNow11320880

Athar Aamir Khan Shared Photos: IAS अतहर आमिर ने शेयर कीं होने वाली वाइफ के साथ Photos, अपलोड करते ही हो गई वायरल

IAS अतहर आमिर खान ने UPSC Exam 2016 में दूसरी रैंक हासिल की थी. वह देश के चर्चित IAS अधिकारियों में से एक हैं. वहीं, डॉक्‍टर मेहरीन की बात करें तो वह श्रीनगर की रहने वाली हैं. वह एमडी मेडिसिन हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस भी हैं.

 

Athar Aamir Khan Shared Photos: IAS अतहर आमिर ने शेयर कीं होने वाली वाइफ के साथ Photos, अपलोड करते ही हो गई वायरल

Athar Khan and Mehreen Qazi Photos: अपने लुक और स्मार्टनेस को लेकर चर्चा में रहने वाले आईएएस अतहर आमिर खान ने अपनी होने वाली दुल्हनिया डॉ मेहरीन काजी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. तस्वीर पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस कपल को पोस्ट में ऑनलाइन यूजर्स को रिलेशनशिप गोल्स देते हुए देखा जा सकता है. जहां अतहर खान को सफेद टी-शर्ट, गहरे नीले रंग की जैकेट और जींस के साथ कैजुअल कूल लुक देते हुए देखा जा सकता है, वहीं मेहरीन काजी ने शानदार नीले रंग का कुर्ता पहना है.

अतहर ने तस्वीर को इंस्टाग्राम पर Mi vida (My Life) @dr_mehreen कैप्शन के साथ अपलोड किया. पोस्ट को  1.5 लाख से ज्यादा लाइक्स और 1,000 से ज्यादा कमेंट मिल चुके हैं. कश्मीर के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान की डॉ. मेहरीन काजी से सगाई की घोषणा भी इंस्टाग्राम पोस्ट द्वारा की गई थी. तब से, अतहर और मेहरीन दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ढेर सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं. 

अतहर खान की शादी इससे पहले आईएएस अधिकारी टीना डाबी से हुई थी. शादी के कुछ साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया. जयपुर, राजस्थान में आयोजित एक निजी समारोह में टीना डाबी और डॉ प्रदीप गावंडे (आईएएस) इसी साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंध गए. 

बता दें कि आईएएस अतहर आमिर खान ने UPSC Exam 2016 में दूसरी रैंक हासिल की थी. वह देश के चर्चित IAS अधिकारियों में से एक हैं. वहीं, डॉक्‍टर मेहरीन की बात करें तो वह श्रीनगर की रहने वाली हैं. वह एमडी मेडिसिन हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस भी हैं.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news