Mumbai Weather : ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पंतनगर में घाटकोपर पूर्व के पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर एल्युमीनियम शेड गिरने से 8 लोगों की मौत, और 66 लोग घायल हो गए है. बताया जा रहा है, कि मुख्यमंत्री ने मृतकों को ₹500000 मुआवजा देने का ऐलान किया है.
Trending Photos
Mumbai : पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, पालघर में बिजली गिरने और मध्यम से तेज बारिश का अनुमान लगाया है. आज ( 13 मई ) दोपहर अचानक मुंबई में पहले तेज हवाएं चली और उसके बाद कुछ जगहों पर बारिश भी देखने को मिली है. इस धूल भरी आंधी की वजह से कई लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आ रही है.एक अधिकारी ने बताया की एक पेट्रोल पंप पर लोहे का होर्डिंग गिरने से 8 की मौत, 66 लोग घायल हो गए है, घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर और मृतकों को ₹500000 मुआवजे का ऐलान किया है.
मौसम की वजह से रोकी मेट्रो सेवाएं
मेट्रो रेल के एक प्रवक्ता ने बताया कि तेज हवाओं की वजह से बिजली के तार पर एक बैनर गिरने के बाद और अंधेरी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो सेवाएं रोक दी गई हैं. एक अधिकारी ने बताया कि तेज हवाओं की वजह से ठाणे और मुलुंड स्टेशन के बीच एक एक खंभा झुक जाने से मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
कुछ इलाकों की कटी बिजली
मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि मेन लाइन पर उपनगरीय सेवाएं रोक दी गई हैं. बेमौसम बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिली है. तो वहीं ठाणे जिले के कलवा और कुछ अन्य इलाकों में बिजली कटौती की सूचना मिली. इसके अलावा कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं. दादर, कुर्ला, माहिम, घाटकोपर, मुलुंड और विक्रोली में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जबकि दक्षिण मुंबई के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई. ठाणे, अंबरनाथ, बदलापुर, कल्याण और उल्हासनगर जैसे शहरों में भी तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर की बारिश हुई है.
3 की मौत, 59 लोग घायल
एएनआई के मुताबिक, बीएमसी ने बताया है कि ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पंतनगर में घाटकोपर पूर्व के पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप पर एल्युमीनियम शेड गिरने से 8 की मौत, 66 लोग घायल हो गए है. बीएमसी सर्च और बचाव अभियान चला रही है. वहीं, तेज हवाओं की वजह से कई जगह बड़े-बड़े स्ट्रक्चर गिरे हैं
#WATCH | Maharashtra | 35 people reported injured after a hoarding fell at the Police Ground Petrol Pump, Eastern Express Highway, Pantnagar, Ghatkopar East. Search and rescue is in process: BMC
(Viral video confirmed by official) https://t.co/kRYGqM61UW pic.twitter.com/OgItizDMMN
— ANI (@ANI) May 13, 2024
जानकारी के मुताबिक, वाडला में बिल्डिंग के लिए बनी बाहर लगी लोहे की सीढ़ियां सड़क पर गिर गई है. वहीं, घाटकोपर के रमा बाई में कुछ दुकानों पर बिल बोर्ड गिर गया है. इतना ही नहीं मुंबई में तेज आंधी और तूफान की वजह से कई इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट्स को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया है.