Weather News: मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी दी है. कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं. ऐसे में कहां पर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट है आइए बताते हैं.
Trending Photos
IMD Weather Forecast Today Rainfall Alert 20 August: ओडिशा (Odisha), मध्य प्रदेश (MP) समेत कई राज्यों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. उत्तर से दक्षिण तक के राज्यों में मॉनसून सीजन के दूसरे फेज में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (IMD) ने आज ओडिशा (Odisha), गुजरात (Gujarat), झारखंड (Jharkhand), मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) समेत कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) का पूर्वानुमान जताया है.
झारखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट
झारखंड के सरायकेला-खरसांवा, पश्चिमी एवं पूर्वी सिंहभूम जिलों समेत अनेक इलाकों में अगले 48 घंटों के लिए भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के इन जिलों समेत अनेक अन्य इलाकों में इस दौरान 70 से 200 मिमी तक वर्षा होने की संभावना है. रांची स्थित मौसम विभाग के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड के चतरा, पूर्वी सिंहभूम और कोडरमा जिलों में अगले कुछ घंटे में जोरदार बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. उन्होंने कहा कि इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी और हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.
दिल्ली में सामान्य बारिश के आसार
उत्तर भारत में मानसूनी गतिविधियां कमजोर पड़ने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोग उमस भरी और चिपचिपी गर्मी के सितम से परेशान हैं. हालांकि आज शनिवार 20 अगस्त को मध्यम रफ्तार से हवा चलने के साथ शाम तक हल्की बारिश के आसार हैं. इससे लोगों को मौसम की मनमानी से कुछ हद तक राहत मिलने के संकेत हैं. मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि रविवार को भी हल्की बारिश के आसार हैं. आज दिनभर मध्यम रफ्तार से हवाएं चलने के साथ सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी चलेगी. वहीं शाम तक मौसम करवट ले सकता है. दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश के होने के आसार हैं. आज अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. रविवार को भी लगभग यही स्थिति रहेगी.
इन राज्यों में आज बारिश की संभावना
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड के देहरादून में आज मध्यम बारिश होगी. वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुछ जिलों में भी तेज बारिश हो सकती है. यूपी के मौसम (UP Weather alert) की बात करें तो यहां कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. वहीं मौसम का हाल बताने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल (West Bengal rain alert), झारखंड (Jharkhand), ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम के साथ तेज बारिश हो सकती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर