#ImmunityConclaveOnZee: डॉक्टर सौमित्र रावत बोले कोरोना की लड़ाई में भारत है आगे
Advertisement
trendingNow1706543

#ImmunityConclaveOnZee: डॉक्टर सौमित्र रावत बोले कोरोना की लड़ाई में भारत है आगे

ImmunityConclaveOnZee में डॉक्टर सौमित्र रावत ने कहा...

डॉक्टर सौमित्र रावत.

नई दिल्ली: कोरोना काल में आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण आपका स्वास्थ्य, आपकी सेहत और आपकी इम्युनिटी है. जिस अदृश्य दुश्मन से दुनिया लड़ रही है, उसे हराने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपका शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत हो. इसलिए ZEE NEWS आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम इंडिया इम्युनिटी E-CONCLAVE लाया है.

  1. भारत में वर्ल्ड लेवल की सुविधाएं हैं- डॉक्टर सौमित्र रावत
  2. कोरोना वैक्सीन बनाने में भारत सक्षम- डॉक्टर सौमित्र रावत
  3. भारत बॉयोटेक की वैक्सीन फेस-1 में जा रही है- डॉक्टर सौमित्र रावत

ImmunityConclaveOnZee में डॉक्टर सौमित्र रावत ने कहा कि हम दुनिया के मुकाबले कोरोना के खिलाफ अच्छे से निपट पा रहे हैं. चीन ने ब्रिटेन और भारत में फॉल्टी किट्स भेजीं लेकिन हमने दुनिया को दवाइयां दीं, उस समय हमनें कोई बारगेनिंग नहीं की. इसका बहुत असर पड़ा है. हमारा जो ये पॉजिटिव रवैया है इसे बहुत आगे ले जाना है.

इंग्लैंड में 17 साल तक मैं कंसल्टेंट सर्जन था अभी मैं गंगाराम हॉस्पिटल में हूं. जो कुछ सुविधाएं वहां थीं वो सब यहां देश में भी हैं. मैं गंगाराम हॉस्पिटल में काम करता हूं जो सुविधाएं पूरे विश्व में कहीं हैं वो सब गंगाराम हॉस्पिटल में भी हैं. देश के टॉप हॉस्पिटल में वर्ल्ड लेवल की सुविधाएं हैं. डायोग्नोस्टिक किट जैसे पीपीई किट, मास्क की फैसीलिटी यहां बढ़िया हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- #ImmunityConclaveOnZee: एक्सपर्ट संजय राजपाल ने चीन और कोरोना वायरस पर कही ये बात

भारत बॉयोटेक ने जो कोरोना वैक्सीन बनाई है वो फेस 1 में जा रही है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने जो वैक्सीन बनाई है उसके 7 सेंटर हैं और उनमें से एक भारत में है. इससे जो भी वैक्सीन बनेगी उसमें भारत भी सक्षम होगा.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news