Assam की रैली में अचानक बिगड़ी शख्स की तबीयत तो PM ने रोक दिया भाषण, अपने डॉक्टरों को इलाज के लिए भेजा
topStories1hindi877633

Assam की रैली में अचानक बिगड़ी शख्स की तबीयत तो PM ने रोक दिया भाषण, अपने डॉक्टरों को इलाज के लिए भेजा

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंच से कहा, 'उस सज्जन को पानी की कमी के चलते लगता है कोई दिकक्त हो गई है. मेरे साथ आई मेडिकल टीम के डॉक्टर उस शख्स को देखें कि उसे क्या परेशानी हुई है. उसकी मदद करें.' इसके बाद ही उन्होंने भाषण आगे बढ़ाया.'

Assam की रैली में अचानक बिगड़ी शख्स की तबीयत तो PM ने रोक दिया भाषण, अपने डॉक्टरों को इलाज के लिए भेजा

नई दिल्ली: असम (Assam) की 126 विधानसभा सीटों के लिए अंतिम चरण की वोटिंग 6 अप्रैल को होगी. असम के सियासी मैदान में जारी जुबानी जंग के बीच शनिवार को तामुलपुर (Tamulpur) की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानवीय स्वरूप देखने को मिला. यहां पर आयोजित एक जनसभा संबोधित करने के दौरान पीएम की नजर रैली में आए उस शख्स की ओर गई जिसकी वहां पर अचानक से तबीयत बिगड़ गई थी. फौरन पीएम ने अपना भाषण बीच में रोकते हुए अपने साथ वहां मौजूद डॉक्टर्स और मेडिकल टीम को उस शख्स का इलाज करने को कहा.


लाइव टीवी

Trending news