पाइप में पानी की जगह जब भरभराकर गिरने लगीं नोटों की गड्डियां, अधिकारी रह गए भौचक्‍के
Advertisement
trendingNow11034287

पाइप में पानी की जगह जब भरभराकर गिरने लगीं नोटों की गड्डियां, अधिकारी रह गए भौचक्‍के

कर्नाटक में ACB अधिकारियों ने PWD के जूनियर इंजीनियर के कलबुर्गी स्थित घर में पाइपलाइन से बरामद की नोटों की गड्डियां जमा की हैं.

पाइपलाइन में मिली नोटों की गड्डियां

बेंगलुरु: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के अधिकारियों ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति के आरोप में सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कर्नाटक भर में 60 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. इस जांच के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो को एक ऐसी जगह से दौलत भरी मिली है जहां से किसी ने उम्मीद तक नहीं की थी. इस रेड में कर्नाटक के कलबुर्गी से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं. 

  1. कर्नाटक में सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी
  2. आय से अधिक संपत्ति में लिप्त पाए गए कई सरकारी अधिकारी
  3. प्लास्टिक के पाइप के अंदर से निकलीं नोटों की गड्डियां

ऐसी खुफिया जगह भरे थे पैसे

PWD विभाग में जूनियर इंजीनियर SM बिरादर के जेवर्गी टाउन में मौजूद घर पर रेड के दौरान ACB की टीम को सूचना मिली कि रुपयों को प्लास्टिक की पाइपलाइन में छिपाया गया है. इसके बाद टीम ने एक्शन लेते हुए पाइप को काटकर रुपये निकाले. आपको बता दें SM बिरादर के घर से लाखों रुपये कैश और सोना बरामद किए जाने की सूचना है.

यह भी पढ़ें: 'हाथी' की चाल पर अभी भी सस्‍पेंस बरकरार? BSP सुप्रीमो मायावती ने तैयार किया नया प्लान

प्लान के साथ की गई छापेमारी

कर्नाटक सरकार के 15 अधिकारियों के खिलाफ छापेमारी में 8 SP, 100 अधिकारियों और 300 कर्मचारियों की टीम शामिल थी. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सरकारी अधिकारियों के 60 ठिकानों पर तलाशी ली. एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी के बाद हमारे अधिकारी दस्तावेजों का सत्यापन किया है.

यह भी पढ़ें: महाराष्‍ट्र के पूर्व CM फडणवीस और राज ठाकरे की हुई मुलाकात, बन रहे ये समीकरण!

कई ठिकानों पर छापे

इसमें विभिन्न विभागों में काम कर रहे 15 सरकारी अधिकारियों के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी की गई. कर्नाटक में हो रहे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अपनी आय के स्रोतों से अधिक संपत्ति के शक में कई शिकायतों के आधार पर बेंगलुरु, कालाबुरागी, दावणगेरे, बेलागवी, मंगलुरु जिलों में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news