कोलकाता: दुर्गा पूजा समितियों को आयकर नोटिस, तृणमूल कांग्रेस ने शुरू किया धरना
दुर्गा पूजा समितियों को आयकर नोटिस भेजने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को मध्य कोलकाता में आठ घंटे का धरना शुरू किया.
Trending Photos
)
कोलकाता: कोलकाता में दुर्गा पूजा को लेकर चल रहे तृणमूल और बीजेपी की राजनीति चरम सीमा पर है. आज से तृणमूल कांग्रेस के 'बंग जननी ब्रिगेड' आंदोलन में बैठी है. उनका कहना है की जब तक दुर्गा पूजा समितियों को इनकम टैक्स के दायरे से नहीं हटाया जायेगा, तब तक वे विरोध करते रहेंगे. रहेंगे , 02:56:00 to 02 : 59 फिरद हकीम ने कहा कि, जो लोग अपने प्रोफेशन में रहते हुए पूजा समिति में सेक्रेटरी या treasurer है अगर उनको पुरे साल इनकम टैक्स ऑफिस में जाना पड़ेगा तो वे लोग कभी नहीं पूजा में शामिल होंगे. बीजेपी यहां की संस्कृति और पूजा खत्म करना चाहती है.