भारत और चीन सीमा: माइनस 40 डिग्री पर आईटीबीपी कर रही है सीमा की रखवाली
topStories1hindi492552

भारत और चीन सीमा: माइनस 40 डिग्री पर आईटीबीपी कर रही है सीमा की रखवाली

लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक का मौसम इस वक़्त बेहद सर्द है लेकिन  जवान हर वक़्त सीमा पर मुस्तैद रहते हैं.

देहरादून: भारत-चीन सीमा के कई इलाकों में बेहद खराब मौसम है और हर तरफ बर्फबारी हो रही है. ऐसे में इन इलाकों की निगरानी करनी आसान नहीं है. जब से भारत-चीन के बीच डोकलाम विवाद हुआ है, तब से सीमा पर कड़ी चौकसी रखी जा रही है. आज हम भारत औऱ चीन सीमा की रखवाली करने वाले उन बहादुर हिमवीरो से आपकी मुलाकात कराएंगे जो इन विषम परिस्थितियों के बावजूद सीमा पर हर वक़्त मुस्तैद हैं. आपने सियाचिन में भारतीय सेना के जवानों को दुनिया के सबसे उंचे लड़ाई के मैदान में देश की सीमाओं की रखवाली करते काफी देखा और सुना होगा लेकिन भारत-चीन सीमा पर सियाचिन की तरह ही ऐसे कई इलाके हैं जहां पर आइटीबीपी तैनात है. लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक का मौसम इस वक़्त बेहद सर्द है लेकिन  जवान हर वक़्त सीमा पर मुस्तैद रहते हैं.


लाइव टीवी

Trending news