पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे पर चीन ने घुसपैठ की कोशिश की लेकिन मुस्तैद भारतीय सेना ने उसे नाकाम कर दिया.
Trending Photos
नई दिल्ली: लद्दाख में LAC पर तीसरी बार चीन को भारतीय सेना से पराजय का सामना करना पड़ा है. पहले गलवान में चीन को हिंद की सेना का गर्दन तोड़ पराक्रम का सामना करना पड़ा. फिर 29-30 अगस्त की आधी रात को भारत ने चीन की घुसपैठ को नाकाम किया और फिर सोमवार शाम पैंगोंग झील के दक्षिण किनारे पर चीन के सैनिकों को भारत ने खदेड़ दिया.
सूत्रों के मुताबिक, पैंगोग झील के दक्षिणी छोर पर शेनपाओ पहाड़ी के पास चीन ने घुसपैठ की कोशिश की लेकिन मुस्तैद भारतीय सेना ने उसे नाकाम कर दिया. भारतीय सेना ने वॉर्निंग शॉट फायर करके चीन के सैनिकों को खदेड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक, यह घटना सोमवार शाम 5:30 से शाम 6:30 के बीच हुई. 25-50 चीन के सैनिकों ने रेज़ांग ला के उत्तर में बढ़ना शुरू किया. भारतीय इलाके में चीन के सैनिक आगे बढ़े थे. भारतीय सेना के वॉर्निंग शॉट के बाद चीन के सैनिक वापस लौट गए.
अब चीन ने उल्टा भारत पर उकसावे की कार्रवाई का आरोप लगाया है. चीन ने भारतीय सेना पर एलएसी पार करने का आरोप लगाया है. चीन का आरोप है कि भारतीय सेना ने LAC पर उकसाने की कारवाई की और चीन के सैनिकों पर गोलीबारी की. चीन के आरोपों पर भारतीय सेना की ओर से कोई बयान नहीं आया है. इसी बीच, चीन के साथ रिश्तों पर भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बयान देते हुए कहा कि सीमा की स्थिति संबंधों की स्थिति से अलग नहीं है.
VIDEO