देश में कोरोना के मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में करीब 1 लाख नए मामले
Advertisement
trendingNow1745527

देश में कोरोना के मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में करीब 1 लाख नए मामले

 देश में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 45 लाख के आंकड़े को पार गया है. कोरोना के अब तक कुल 45,62,414 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

देश में कोरोना के मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में करीब 1 लाख नए मामले

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों का आंकड़ा 45 लाख के पार हो गया है. 24 घंटे में 96551 नए मामले आए हैं जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है. 24 घंटे में 1209 लोगों की मौत हुई है जो अब तक का मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

कोरोना के अब तक कुल 45,62,414 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 35,42, 663 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं अब तक 76271 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से रिकवरी रेट (Recovery Rate) 77.64 % है जबकि पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 8.29% है.

ये भी पढ़ें - भारत- चीन में तनातनी के बीच इन दो बड़े देशों ने दी 'ड्रैगन' को चेतावनी, जानिए वजह

सेरो सर्वे में सामने आई ये बात
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ओर से किए गए देशव्यापी सेरो सर्वे (Sero Survey) के नतीजे बताते हैं कि भारत के ग्रामीण गांवों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 69.4% लोग संक्रमित हुए हैं. सर्वे के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में सेरो पॉजिटिविटी दर सबसे ज्यादा 69.4 प्रतिशत थी, जबकि शहरी झुग्गियों में ये 15.9 प्रतिशत और शहरी गैर-मलिन बस्तियों में 14.6 प्रतिशत दर्ज की गई. 

ये सर्वेक्षण 11 मई से 4 जून तक किया गया था. जिसमें देश के 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गांवों और वार्ड शामिल थे. इस सर्वे में पाया गया कि 18-45 साल (43.3) आयु वर्ग में सेरो पॉजिटिविटी सबसे ज्यादा थी. इसके बाद 46-60 वर्ष (39.5) और 60 से ऊपर की आयु वाले लोगों में सबसे कम सेरो पॉजिटिविटी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news