Corona Update: कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 3.26 लाख नए केस, 3890 की मौत
Advertisement
trendingNow1900908

Corona Update: कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 3.26 लाख नए केस, 3890 की मौत

Coronavirus Update India: देश में बीते 24 घंटे में 3,26,098 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हो गई है. राहत की खबर की बात करें तो देश में नए केस से ज्यादा रिकवरी हो रही है. एक्टिव केस घटकर 16 फीसदी से कम हो गए हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण से हालात अभी तक सामान्य नहीं हुए हैं. हर दिन तीन लाख से ज्यादा नए केस आ रहे हैं और करीब चार हजार संक्रमितों की जान जा रही है. भारत में महामारी (Covid-19 Pandemic) के 3,26,098 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,43,72,907 हो गई है. बीते 24 घंटों में 3,890 नई मौतों के बाद देश में कोरोना संक्रमण से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 2,66,207 हो गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में इसी पिछले 24 घंटे में 3,53,299 लोग कोरोना को हरा कर अपने घर लौटे. यानी अब तक देश में कोरोना को हरा चुके लोगों का आंकड़ा भी दो करोड़ के पार यानी फिलहाल 2,04,32,898 हो गया है. देश में कुल सक्रिय मामलों अब 36,73,802 हैं.

बीते 24 घंटे का कोरोना बुलेटिन

कुल कोरोना केस: 2,43,72,907
ठीक हुए मरीज   : 2,04,32,898
कुल डेथ टोल     : 2,66,207
एक्टिव मरीज     : 36,73,802     

इसी तरह देश में 18,04,57,579 लोगों को जिंदगी का टीका यानी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लग चुकी है. 

ये भी पढ़ें- भारत में Covid-19 के हालात बेहद चिंताजनक, दूसरी लहर पर WHO ने कही ये बात

VIDEO

राहत की खबर

वहीं देश में राहत की खबर की बात करें तो फिलहाल देश में नए केस से ज्यादा रिकवरी हो रही  है. एक्टिव केस घटकर 16 फीसदी से कम हो गए हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. वहीं आपको बताते चलें कि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा कोरोना से मौतें भारत में हुई है.

इसी तरह देश में पिछले 24 घंटों में 16,93,093 लोगों की कोरोना जांच हुई है. इस हिसाब से देश में अब कोरोना संक्रमित होने की दर 19.26 फीसदी है. 

देश में बीते 7 दिन का हाल 

14 मई : 3,43,144

13 मई : 3,62,727

12 मई : 348421

11 मई : 3,29,942

10 मई : 3,66,161

9 मई : 4,03,738

8 मई : 4,01,078

7 दिनों में इस तरह घटा-बढ़ा मौत का आंकड़ा

14 मई : 4000

13 मई : 4120

12 मई : 4205

11 मई : 3876

10 मई : 3754

9 मई : 4092

8 मई : 4187

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news