भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 70496 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 लाख के आंकड़े को पार कर गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, हालांकि पिछले 2 हफ्ते से इसकी रफ्तार कम हो गई है. देश में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 70496 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 69 लाख के आंकड़े को पार कर गई. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 964 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1.06 लाख हो गई.
भारत में 59.06 लाख लोग हो चुके हैं ठीक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह आंकड़ें जारी करते हुए बताया, "देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 70496 नए मामले आए हैं और इस दौरान 964 लोगों की मौत हुई. इसके बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 69 लाख 6 हजार 151 हो गई, जिसमें से 59 लाख 6 हजार 69 लोग ठीक हो चुके हैं."
देश में कोरोना के 8.93 लाख एक्टिव केस मौजूद
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, "देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख 6 हजार 490 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और देश में 8 लाख 93 हजार 592 एक्टिव केस मौजूद हैं."
भारत में कोरोना से रिकवरी रेट 85.52
मंत्रालय ने बताया, "देशभर में पिछले 24 घंटे में 78365 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की दर बढ़कर 85.52 प्रतिशत पर पहुंच गई. वहीं देश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है.
LIVE टीवी