देश में कोरोना मरीजों की संख्या 48 लाख के पार, इस राज्य में 3.4 मिनट में हो रही एक मौत
Advertisement
trendingNow1747220

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 48 लाख के पार, इस राज्य में 3.4 मिनट में हो रही एक मौत

 देश में कोरोना मरीजों की संख्या 48 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 92,071 नए केस सामने आए हैं. देशभर में 1,136 लोगों की मौत इस महामारी से पिछले 24 घंटे में हुई है.

फिलहाल देश में 9,86,598 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है ..

नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 48 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 92,071 नए केस सामने आए हैं. देशभर में 1,136 लोगों की मौत इस महामारी से पिछले 24 घंटे में हुई है. मौत का आंकड़ा बढ़कर 79,722 हो चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 48,46,428 हो गई है. फिलहाल देश में 9,86,598 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है और 37,80,108 लोग इस बीमारी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. 

महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या फिर बढ़ी
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते 400 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र अब संक्रमण के मामले में रूस के काफी नजदीक आ गया है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 22,543 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 10,60,308 हो गई है.  राज्य में 416 मौतें दर्ज की गई हैं जिसके साथ ही मौतों का आंकड़ा 29,531 हो गया है. महाराष्ट्र अब संक्रमण के मामले में रूस से सिर्फ 2,503 अंक पीछे है. मौतों के मामले में महाराष्ट्र (29,531), रूस (18,578) से काफी आगे है. महाराष्ट्र में कोविड-19 से हर 3.4 मिनट पर एक मौत हो रही है और एक घंटे में 939 मामले बढ़ जाते हैं. 

कर्नाटक में कोरोना के 9,894 नए मामले 
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,894 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 4,59,445 हो गई है. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से कर्नाटक में 104 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 7,265 हो गई है. अच्छी बात ये रही कि पिछले 24 घंटों में 8,402 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, कर्नाटक में 5,94,019 प्राथमिक संपर्क और 5,36,625 माध्यमिक संपर्क हैं, जबकि 5,13,883 से अधिक व्यक्ति घर पर ही क्वारंटीन में हैं. 

ओडिशा में करोना के कुल मामले डेढ़ लाख के पार
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,913 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या डेढ़ लाख के पार चली गई है.  राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या 1,50,807 हो गई है, जबकि 34,849 एक्टिव मामले हैं. 10 मरीजों की मौत के बाद कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या ओडिशा में 626 हो गई है। तीन मौतें खोरधा में और दो मौतें कटक जिले में दर्ज की गई हैं. नए मामलों में 2,348 क्वारंटीन सेंटर से मिले हैं, जबकि 1,565 संक्रमण स्थानीय संपर्क में आने से हुआ है. 

(इनपुट: IANS से भी)

VIDEO

 

 

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news