भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा मददगार, इस देश को पहुंचाई 100 टन खाद्य सामग्री
Advertisement
trendingNow1778399

भारत बना दुनिया का सबसे बड़ा मददगार, इस देश को पहुंचाई 100 टन खाद्य सामग्री

दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर होने के बावजूद भारत (India) दुनिया के प्रति अपनी जिम्मेदारी लगातार निभा रहा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर होने के बावजूद भारत (India) दुनिया के प्रति अपनी जिम्मेदारी लगातार निभा रहा है. अपने वैश्विक मिशन के तहत भारत ने सूडान (Sudan) को 100 टन खाद्य सामग्री (Food Items) भेजी है.

भारतीय नौसेना का जहाज INS ऐरावत सोमवार को मिशन सागर-2 के तहत 100 टन खाद्य सामग्री लेकर सूडान पहुंचा. यह खाद्य सामग्री वहां के सरकार के अनुरोध पर भेजी गई है. इसे वहां खाद्य संकट से जूझ रहे लोगों में वितरित किया जाएगा. 

बता दें कि मई-जून 2020 में शुरू किए गए पहले मिशन सागर के बाद नेवी ने मिशन सागर-2 अभियान शुरू किया है. इस मिशन के तहत भारत ने अपने पड़ोसी देशों मालदीव, मॉरीशस, सेशेल्स, मेडागास्कर और कोमोरोस को भोजन और दवाइयां प्रदान कीं. अब इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए सूडान, दक्षिण सूडान, जिबूती और इरिट्रिया को खाद्य सहायता सामग्री पहुंचाने का अभियान शुरु किया गया है. 

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news