भारत ने दिया बड़ा झटका, सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के निर्माण से चीनी कंपनियां बाहर
Advertisement
trendingNow1732889

भारत ने दिया बड़ा झटका, सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के निर्माण से चीनी कंपनियां बाहर

पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना (PLA) के अतिक्रमण के बाद भारत लगातार अलग- अलग तरीकों से उसे जवाब दे रहा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना (PLA) के अतिक्रमण के बाद भारत लगातार अलग- अलग तरीकों से उसे जवाब दे रहा है. भारत ने चीन को ताजा झटका देते हुए उसकी कंपनियों को सेमी हाई स्पीड ट्रेन (Semi high speed train) सेट की बोली से बाहर कर दिया है. इसे चीन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. 

  1. रेलवे ने सेमी हाई स्पीड ट्रेन का टेंडर रद्द किया
  2. अगले हफ्ते दोबारा से संशोधित टेंडर जारी किया जाएगा
  3. संशोधित टेंडर में चीन की फर्मों को भाग लेने की इजाजत नहीं होगी

रेलवे ने वंदे भारत प्रोजेक्ट के तहत हाई हाई स्पीड ट्रेन  के 44 सेट के लिए एक अंतरराष्ट्रीय निविदा जारी की थी. इस निविदा में चीन की कंपनियों ने भी टेंडर भरा था. अब रेलवे ने पूरी टेंडरिंग प्रक्रिया को रद्द कर दिया है. रेलवे जल्द ही दोबारा से नई निविदा जारी करेगी. जिसमें किसी भी चीनी फर्म को भाग लेने की अनुमति नहीं होगी. मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत इन हाई स्पीड ट्रेनों का निर्माण भारत में ही किया जाएगा.

इस बारे में रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि उसने 44 सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण की निविदा रद्द कर दी है जो पिछले साल आमंत्रित की गई थी. पिछले महीने जब निविदा खोली गई तो 16 डिब्बे वाली इन 44 ट्रेनों के इलेक्ट्रिकल उपकरणों एवं अन्य सामान की आपूर्ति के लिए छह दावेदारों में से एक चीनी संयुक्त उद्यम (सीआरआरसी-पायनियर इलेक्ट्रिक (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड) एकमात्र विदेशी के रूप में उभरकर सामने आया.

वर्ष 2015 में चीनी कंपनी सीआरआरसी योंगजी इलेक्ट्रिक कंपनी लिमिटेड और गुरुग्राम की पायनियर इलेक्ट्रिक (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के बीच यह संयुक्त उद्यम बना था.

रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ' 44 सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों (वंदे भारत) के निर्माण की निविदा रद्द कर दी गई है. संशोधित सार्वजनिक खरीद ('मेक इन इंडिया' को वरीयता) आदेश के अंतर्गत एक सप्ताह के भीतर ताजा निविदा आमंत्रित की जाएगी.'

हालांकि, रेलवे ने निविदा रद्द करने के पीछे किसी खास कारण का उल्लेख नहीं किया.

सूत्रों ने कहा कि रेलवे यह सुनिश्चित करना चाहता है कि एक पूर्ण घरेलू इकाई निविदा हासिल करे और जैसे ही यह महसूस किया गया कि चीनी संयुक्त उद्यम दौड में सबसे आगे है तो इसे निरस्त कर दिया गया.

चेन्नई की रेलवे कोच फैक्ट्री ने 10 जुलाई को 44 सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की थी.

इससे पहले, लद्दाख में चीन-भारत के बीच सीमा पर जारी गतिरोध के बीच भी रेलवे ने कोविड-19 निगरानी के लिए थर्मल कैमरा की आपूर्ति के लिए उस समय निविदा रद्द कर दी थी जब एक भारतीय कंपनी ने निविदा विनिर्देशों को चीनी कंपनी के पक्ष में होने का आरोप लगाया था.

सूत्रों ने कहा कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भी रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर इस निविदा को समाप्त करने का आग्रह किया था.

 (इनपुट: एजेंसी भाषा के साथ)

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news