140 दिनों के बाद देश में हुए सबसे कम COVID-19 केस, 51 करोड़ से ज्यादा को लगी वैक्सीन
Advertisement
trendingNow1962335

140 दिनों के बाद देश में हुए सबसे कम COVID-19 केस, 51 करोड़ से ज्यादा को लगी वैक्सीन

 कोरोना से जुड़ी हुई एक राहत की खबर आई है. कोरोना के एक्टिव मामले 140 दिन के बाद इतने कम हुए हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 38,353 नए मामले आए हैं. इनको मिला कर देश में 3,86,351 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव मामले पिछले 140 दिनों में सबसे कम हैं. 

  1. 24 घंटों में आए 38353 नए कोरोना केस
  2. केरल से आ रहे हैं सबसे ज्यादा केस
  3. राज्यों के पास कोरोना वैक्सीन की 2.25 करोड़ डोज उपलब्ध हैं

बता दें कि मंगलवार को देश में कोरोना के 28,204 मामले सामने आए थे. यानी पिछले 24 घंटों में मामलों में 36% का इजाफा हुआ है. इस दौरान कोरोना से 497 लोगों की मौत हो गई. अब तक 4,29,179 लोगों की कोविड 19 से मौत हो चुकी है.

राहत की बात ये है कि देश में कोविड-19 का रिकवरी रेट बढ़कर 97.45% हो गया है.  स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 16 दिनों से कोरोना का पॉजीटिव रेट 3% से कम बना हुआ है.

बीते 24 घंटों में 41,38,646 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. अब देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा भी 51 करोड़ को पार कर चुका है. वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है. वहीं महाराष्ट्र दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर है.

2.25 करोड़ वैक्सीन की डोज हैं उपलब्ध

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक करीब 2.25 करोड़ वैक्सीन की डोज राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों और प्राइवेट अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं. बता दें देश में तीन (कोविशील्ड. कोवैक्सीन और स्पुतनिक-वी)  वैक्सीन उपयोग में थी. जिसके बाद हाल ही में मोडर्ना वैक्सीन को भी मंजूरी मिल गई है.

केरल से आ रहे हैं सबसे ज्यादा केस

केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में केरल में 20000 से ज्यादा नए मामले मिले. जिन्हें मिलाकर केरल में कुल  1,72,505 एक्टिव मामले हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news