BJP के हाथ में सुरक्षित नहीं है देश, एनडीए शासन देखना हमारा दुर्भाग्य : शशि थरूर
Advertisement
trendingNow1400492

BJP के हाथ में सुरक्षित नहीं है देश, एनडीए शासन देखना हमारा दुर्भाग्य : शशि थरूर

कर्नाटक विधानसभा के चुनावी नतीजों के बारे मे पूछे गए एक सवाल के जवाब में थरूर ने कहा, 'मैंने कुछ एक्जिट पोल देखे हैं लेकिन मुझे उन पर भरोसा नहीं है. 

शशि थरूर एक कार्यक्रम में शिरकत करने लखनऊ आए हुए थे.

लखनऊ : कांग्रेस सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा कि देश बीजेपी के हाथ में सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि अब ऐसा राष्ट्र बनाने का समय आ गया है जो उत्पादक, सुरक्षित और समृद्ध हो. थरूर ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दुर्भाग्यवश एनडीए के पिछले चार वर्ष के शासनकाल में हमने जो कुछ देखा, उससे नहीं लगता कि यह देश मौजूदा सरकार के ​हाथ में सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि अब ऐसा राष्ट्र बनाने का समय आ गया है जो उत्पादक, समावेशी, समृद्ध और सुरक्षित हो. 

कर्नाटक विधानसभा के चुनावी नतीजों के बारे मे पूछे गए एक सवाल के जवाब में थरूर ने कहा, 'मैंने कुछ एक्जिट पोल देखे हैं लेकिन मुझे उन पर भरोसा नहीं है. अंतत: महत्वपूर्ण वही होगा जो मतगणना के दिन 15 मई को सामने आएगा.' कुछ एक्जिट पोल ने अनुमान लगाया है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है और जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में हो सकता है.

थरूर ने कहा कि मुकाबले में तीन दल हैं. अगर सीधी टक्कर होती तो जवाब देना ज्यादा आसान होता लेकिन हमें लगता है कि दक्षिण कर्नाटक की कुछ सीटें जेडीएस के खाते में जाएंगी. हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि सच्चाई तो ये है कि कर्नाटक में वह जितने कांग्रेसजन या कार्यकर्ताओं से मिले, उनमें से किसी को संदेह नहीं है कि हम ही सबसे बडे दल के रूप में उभरेंगे. इसे लेकर उनमें पूरा विश्वास है. अगर आप किसी एक दल को पूर्ण बहुमत मिलने की बात कीजिए तो यह जानने के लिए 15 मई का इंतजार करना होगा.

इस सवाल पर कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्नाटक में प्रचार से बीजेपी को मदद मिलेगी, थरूर ने कहा कि कुछ मठों के कुछ लोग हो सकता है कि उन्हें समर्थन करते हों लेकिन उनका प्रचार पूरी तरह विफल रहा है. ये सवाल भी बीजेपी के भीतर से ही उठ रहे हैं कि जब उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक आपदा हुई तो वह कर्नाटक में क्या कर रहे थे. थरूर यहां आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे.

बीजेपी द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर हमला बोलने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एक पूर्व मंत्री पर इस तरह के आरोप लगा रही हैं. अगर रक्षा मंत्री प्रेस से बात कर रही हैं तो हम चाहेंगे कि वह राफेल, डोकलाम के बारे में जवाब दें. वह जवाब दें कि कश्मीर में हिंसा और सीमा पार आतंकवाद बढने के बावजूद देश खुद को इन स्थितियों से निपटने के लिए बेहतर ढंग से कैसे तैयार कर पाएगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news