GK News: शरीर का सबसे मजबूत अंग क्या कौन सा होता है? जानें ऐसे रोचक सवालों के जवाब
Advertisement
trendingNow1946846

GK News: शरीर का सबसे मजबूत अंग क्या कौन सा होता है? जानें ऐसे रोचक सवालों के जवाब

General Knowledge Questions: हम कहीं भी जाते हैं चाहे स्कूल-कॉलेज हो या किसी परिचित के घर अक्सर वहां कोई न कोई ऐसा शख्स मिल जाता है जो हमसे या बच्चों से सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछने में दिलचस्पी रखता है. ऐसे ट्रिकी सवालों के जरिए लोग IQ लेवल जान लेते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:  हम सामान्य जीवन में बहुत सारी चीजें देखते-सुनते या इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर हम इस बात पर ध्यान नहीं दे पाते कि कोई चीज ऐसी है तो क्यों हैं. उसका स्वभाव और गुणधर्म कैसा है. यानी लोग इनवॉल्व तो होते हैं लेकिन उनसे जुड़े सामान्य ज्ञान के बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती. हालांकि जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस के बारे में तो छोटी क्लास से ही बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन अभ्यास न होने की वजह से बड़े लोग भी अक्सर ऐसे सवालों का जवाब नहीं दे पाते. 

  1. क्या आप जानते हैं इन ट्रिकी सवालों के जवाब
  2. इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं ऐसे अहम सवाल
  3. GK और अवेयरनेस से पता चलता है IQ लेवल

क्या आप जानते हैं इन सवालों के जवाब

सवाल1- वह ऐसी कौन सी चीज है, जिसे पहन भी जाता है और खा भी सकते हैं?

जवाब-   लौंग. जिसे महिलाएं नाक में पहनती हैं. मसालों में भी इसका उपयोग होता है. लौंग लता नाम की स्वीट डिश भी लोगों को बहुत पसंद आती है.

सवाल2- अगर नीले समुद्र में लाल पत्थर डालेंगे, तो क्या होगा?

जवाब-    पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा.

सवाल3-  पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?

जवाब-    पुलिस को हिंदी में राज्य के 'जनरक्षक' कहा जाता है.

सवाल4-  कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?

जवाब-    इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इसकी खासियत की बात करें तो ये हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं. इसे रिवर ऑफ 5 कलर्स या लिक्विड रेनबो भी कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- CBSE Result 2021: बोर्ड ने 12वीं क्लास के नतीजों को लेकर दी सूचना, जारी किया नोटिस

सवाल5-  हमारे शरीर का सबसे मजबूत अंग क्या होता है?

जवाब-   हमारे शरीर को सबसे मजबूत अंग जुबान होती है. जिससे निकली बात इंसान कों पुरस्कार और सजा दोनों दिलवा सकती है.

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news