Jagada Nand Singh: आरजेडी नेता जगदानंद सिंह का विवादित बयान, कहा- तिलक लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया
Advertisement
trendingNow11859806

Jagada Nand Singh: आरजेडी नेता जगदानंद सिंह का विवादित बयान, कहा- तिलक लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया

India Bharat name change row: देश का नाम भारत या इंडिया इस विवाद में कूदते हुए, आरजेडी के नेता जगदानंद सिंह ने विवादित बयान दिया है. 

Jagada Nand Singh: आरजेडी नेता जगदानंद सिंह का विवादित बयान, कहा- तिलक लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया

Jagda Nand Singh controversial statement: जी-20 समिट के आमंत्रण पत्र पर 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा होने के बाद नाम में बदलाव को लेकर शुरु हुई चर्चा के बीच में कूदते हुए राष्ट्रीय जनता दल के सीनियर नेता जगदानंद सिंह ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत को टीका लगाकर घूमने वालों ने भारत को गुलाम बनाया. आरजेडी दफ्तर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे जगदानंद सिंह ने कहा, 'भारत गुलाम किसके समय में हुआ..क्या उस समय कर्पूरी ठाकुर थे..लालू प्रसाद थे, राम मनोहर लोहिया थे? नहीं टीका लगाकर घूमने वालों ने देश को गुलाम बनाया है.' जाहिर है कि उनका ये बयान में देश में तिलक को गर्व से धारण करने वाले करोड़ों लोगों की धार्मिक भावनाओं और संवेदनाओं से जुड़ा हुआ है.

बीजेपी-आरएसएस पर निशाना

जगदानंद सिंह ने अपने भाषण में आरएसएस और बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'हिंदू- मुसलमान में भारत को बांटने से काम नहीं चलेगा. बना लो मंदिर और तोड़ तो मस्जिद..इससे भारत नहीं चलेगा.' आपको बताते चलें कि जिस समय जगदानंद बाबू ये ज्ञान दे रहे थे, उस समय मंच पर बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री वृषण पटेल, आरजेडी नेता रणविजय साहु, एजाज एहमद, बबलू सम्राट समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.

लालू की जीवनी पर लिखी किताब का वितरण

आरजेडी दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम में इस दौरान कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. इसी दौरान एक पत्रकार नलिन वर्मा द्वारा लिखी लालू प्रसाद की जीवनी भी लोगों को बांटी गई. इस किताब को वितरित करने का मकसद यह कि लालू यादव के बचपन से लेकर छात्र जीवन और उसके बाद राजनीति में संघर्ष साथ ही उनके विचार को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके.

 

Trending news