जम्मू कश्मीर पर बयान देकर चीन ने कर दी बड़ी गलती, भारत ने दिया करारा जवाब
Advertisement

जम्मू कश्मीर पर बयान देकर चीन ने कर दी बड़ी गलती, भारत ने दिया करारा जवाब

जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) पर बयान देकर चीन के विदेश मंत्री (Chinese Foreign Minister) ने बड़ी गलती कर दी. भारत ने चीन के जम्मू कश्मीर को लेकर दिए गए बयानों को खारिज कर दिया है.

भारत ने चीन को दिया करारा जवाब

नई दिल्ली: भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) में हुई इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की बैठक में चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) के जम्मू-कश्मीर पर दिए गए बयानों को ‘अनावश्यक’ बताते हुए खारिज (Reject) कर दिया. साथ ही भारत ने कहा कि केन्द्र शासित क्षेत्र से जुड़े मामले पूरी तरह से देश के आंतरिक मामले हैं.

  1. भारत ने चीन को दिया करारा जवाब
  2. चीन ने कर दी बड़ी गलती
  3. जम्मू कश्मीर पर दिया था बयान

भारत ने चीन के बयान को किया खारिज

ओआईसी की बैठक में वांग द्वारा जम्मू कश्मीर का जिक्र किए जाने के संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा, ‘हम उद्घाटन सत्र (Opening Session) में भाषण के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी द्वारा भारत का अनावश्यक जिक्र किए जाने को खारिज करते हैं.’ 

ये भी पढें: भारत के इस राज्य में फिर से फैली ये भयंकर बीमारी, मचा सकती है तबाही

'अन्य देशों को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं'

बागची ने कहा कि केन्द्र शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर से जुड़े मामले ‘पूरी’ तरह से भारत के आंतरिक मामले (Internal Affairs) हैं. उन्होंने कहा, ‘चीन सहित अन्य देशों को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें समझना चाहिए कि भारत उनके आंतरिक मामलों पर सार्वजनिक रूप से विचार व्यक्त करने से परहेज करता है.’ 

ये भी पढें: बुक पढ़ने का रखते हैं शौक? एक बार जरूर पढ़ें ‘शैडो’, हो जाएंगे इसके फैन

चीन के विदेश मंत्री का जवाब

वांग के बयानों के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बागची जवाब दे रहे थे. वांग ने बैठक में कहा, ‘कश्मीर (Kashmir) पर हमने आज फिर से अपने इस्लामिक मित्रों (Islamic Friends) की बातें सुनी. चीन (China) भी यही उम्मीद साझा करता है.’ 

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Trending news