Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) से हालात खराब होते जा रहे हैं और पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में पहली बार पिछले 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इससे पहले बुधवार (14 अप्रैल) को देशभर में कोरोना वायरस के 1.85 लाख नए मामले दर्ज किए गए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 739 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 1038 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 हो गई है और 1 लाख 73 हजार 123 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 93 हजार 528 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 1 करोड़ 24 लाख 29 हजार 564 हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 1 लाख 6 हजार 173 बढ़ोतरी हुई है और अब भारत में कोरोना वायरस के 14 लाख 71 हजर 877 एक्टिव केस मौजूद हैं.
India reports 2,00,739 new #COVID19 cases, 93,528 discharges and 1,038 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,40,74,564
Total recoveries: 1,24,29,564
Active cases: 14,71,877
Death toll: 1,73,123Total vaccination: 11,44,93,238 pic.twitter.com/B5quloIUjH
— ANI (@ANI) April 15, 2021
लाइव टीवी
पिछले 30 दिनों में देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या में तेजी से बढ़तरी हुई है और यह कुल मामलों के 10.46 प्रतिशत पहुंच गई है. इसके साथ ही कोविड-19 से रिकवरी रेट में भी गिरावट आई है और यह 88.31 प्रतिशत पर पहुंच गई है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12 फरवरी को 135926 पहुंच गई थी, जो कुल मामलों के 1.23 प्रतिशत थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब तक देशभर में वैक्सीन की 11 करोड़ 44 लाख 93 हजार 238 डोज लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक (14 अप्रैल) देशभर में 26 करोड़ 20 लाख 3 हजार 415 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 13 लाख 84 हजार 549 टेस्ट बुधवार (14 अप्रैल) को किए गए थे.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in Maharashtra) के 58952 नए मामले सामने आए और 278 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3578160 हो गई, जबकि अब तक कुल 58,804 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 6,12,070 है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस से प्रभावित शहरों में सबसे ऊपर है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17282 नए मामले सामने आए और संक्रमण की वजह से 104 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,438 हो गई है और 11540 मरीजों की मौत हो चुकी है. राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 50736 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 705162 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं.