Coronavirus Data India: पिछले 24 घंटे में करीब 37154 नए केस, 724 की मौत
Advertisement
trendingNow1940395

Coronavirus Data India: पिछले 24 घंटे में करीब 37154 नए केस, 724 की मौत

Corona Cases in India 12 July: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद राजधानी दिल्ली (Delhi) रिकवरी रेट 99% हो गया है. दिल्ली में कल 3 मौतें रिपोर्ट हुईं हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना की दूसरी लहर लगभग थम सी गई है. कई दिनों बाद कोरोना वायरस (Coronavirus New Cases) के नए मामले 40 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 37154 नए मामले सामने आए हैं. इसी दौरान 39 हजार 649 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचे. अब देश में रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.22 फीसदी हो गया है. 

  1. देश में कोरोना की रफ्तार पर काबू!
  2. बीते 24 घंटे में मिले 37154 नए केस
  3. कई दिन बाद डाटा 40 हजार से कम
  4.  

देश का कोरोना बुलेटिन

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना से 724 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अबतक कोरोना से होने वाली मौक का आंकड़ा (Corona Death Toll in India)  4 लाख 8 हजार 764 पहुंच चुका है.

कुल कोरोना केस  :  3,08,74,376
कुल ठीक हुए केस:  3,00,14,713
देश में एक्टिव केस:  4,50,899
कोरोना डेथ टोल   :  4,08,764 

इसी तरह देश में अब तक 37,73,52,501 कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज दी चुकी है. वहीं बीते 24 घंटे में 12,35,287 लोगों को वैक्सीनेटेड किया गया.

VIDEO

ये भी पढ़ें- एक ही समय में Corona के दो अलग-अलग Variants से संक्रमित हुई महिला, Virus से जंग मुश्किल होने की आशंका

ICMR की जानकारी

इसी तरह भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 32 हजार 343 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद अब तक कुल 43 करोड़ 23 लाख 17 हजार 813 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

(इनपुट एएनआई से)

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news