कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में 56,282 नए केस, 904 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1724054

कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में 56,282 नए केस, 904 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई है. 

राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट में सुधार जारी है और यह बढ़कर 67.61 हो गया है.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 56,282 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 19,64,536 हो गई और मृतकों की संख्या 40,699 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 904 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 1328336  मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 5,95,501 मरीजों का इलाज चल रहा है. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट में सुधार जारी है और यह बढ़कर 67.61% हो गया है.  

गुजरात में कोरोना के मामले 66,000 के पार
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1073 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. कुल मामले 66 हजार के पार चले गए हैं. राज्य में अब मृतकों की संख्या 2,557 हो गई है. राज्य में कुल मामले 66,777 हो गए हैं. राज्य में सबसे ज्यादा मामले सूरत से ही सामने आए हैं. जिले में कुल मामले 14,902 हो गए हैं. अहमदाबाद जिले में कुल मामले 27,283 हो गए हैं.  

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण से अब तक 2,804 लोगों की मौत
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 100 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,804 हो गई है, वहीं राज्य में अभी तक 1.50 लाख से ज्यादा लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,619 नए मामलों में से 1,848 बेंगलुरु सदर जिले के हैं. राज्य में फिलहाल 73,958 लोगों का इलाज चल रहा है. 

झारखंड में रिकॉर्ड 978 नए मामले 
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 978 नर मामले सामने आए. अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 15,048 हो गयी। वहीं संक्रमण से सात और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 136 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटो में सात और संक्रमितों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 136 हो गई है. इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 978 नये मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15048 हो गई है. 

 

LIVE टीवी:

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news