कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस, सबसे ज्यादा मौतें
Advertisement
trendingNow1691722

कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस, सबसे ज्यादा मौतें

1 जून से आज तक 50 हजार से ज्यादा मामले संक्रमण के सामने आ चुके हैं. 

बीते 24 घंटे में कोरोना के 9887 नए मामले सामने आए हैं..

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (coronavirus) के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 9887 नए मामले आए हैं जबकि 294 मरीजों की और मौत हुई है. 1 जून से आज तक 50,000 से ज्यादा मामले संक्रमण के सामने आ चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2, 36, 657 हो गई है. अब तक 1, 14, 073 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक 6642 मौत इस महामारी से हुई हैं. रिकवरी रेट 48.20% हो गया है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "अब तक 48.20 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं." संक्रमण के मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में 294 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 139 ने महाराष्ट्र में दम तोड़ा है. दिल्ली में 58, गुजरात में 35, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में 12-12, पश्चिम बंगाल में 11, तेलंगाना में आठ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान में पांच, आंध्र प्रदेश में दो और जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, पंजाब, झारखंड तथा उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत हुई है. 

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 80 हजार के पार
कोरोना महामारी से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. कोरोना के मामलों की संख्या 80 हजार के पार हो गई है. 42, 224 लोगों का इलाज चल रहा है. अब तक 35156 मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में इस महामारी से अब तक 2849 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से प्रभावित राज्यों की सूची में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 28, 694 हो गई है. 12, 700 मरीजों का इलाज चल रहा है और 15, 762 लोग अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से 232 लोगों की मौत हो चुकी है. 

कोरोना वायरस से अब तक 6,642 लोगों की मौत
देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 2,849 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 1,190, दिल्ली में 708, मध्य प्रदेश में 384, पश्चिम बंगाल में 366, उत्तर प्रदेश में 257, तमिलनाडु में 232, राजस्थान में 218, तेलंगाना में 113 और आंध्र प्रदेश में 73 लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में 57 और पंजाब में 48 मरीजों की संक्रमण के कारण जान गई है. 

 

ये भी देखें-

दिल्ली में 26 हजार से ज्यादा कोविड केस
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हजार से ज्यादा हो गई है. 15, 311 मरीजों की इलाज चल रहा है और 10315 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक 708  लोगों की मौत इस महामारी से हुई है. दिल्ली भी कोरोना के संक्रमण से प्रभावित राज्यों की सूची में तीसरे नंबर पर है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news