Indian Army: आबादी के बीच एक घर में छिपे थे आतंकी, तब सेना ने शुरू किया 'ऑपरेशन हलकन गली' और ढेर कर दिए तीनों दहशतगर्द
Advertisement
trendingNow12499456

Indian Army: आबादी के बीच एक घर में छिपे थे आतंकी, तब सेना ने शुरू किया 'ऑपरेशन हलकन गली' और ढेर कर दिए तीनों दहशतगर्द

Jammu Kashmir Terror News: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की नई लहर से निपटने के लिए भारतीय सेना भी अपनी तैयारियों में बदलाव ला रही है. उसने ऐसे आबादी के बीच छिपे आतंकियों को ढेर करने के लिए 'ऑपरेशन हलकन गली' लॉन्च कर 3 दहशतगर्दों का सफाया कर दिया. 

 

Indian Army: आबादी के बीच एक घर में छिपे थे आतंकी, तब सेना ने शुरू किया 'ऑपरेशन हलकन गली' और ढेर कर दिए तीनों दहशतगर्द

Indian Army Operation Halkan Gali News: जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना दहशतगर्दों का सफाया कर रही है. अब तक तीन आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचा चुकी है. जिसके लिए एक खास ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन को 'हलकन गली' नाम दिया गया, जिसमें सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. बम दागे और आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त कर दिया.

तीन फोर्सेज ने आतंकियों को किया ढेर

एक साथ आतंकियों के तीन ठिकानों को निशाना बनाते हुए सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. इस ऑपरेशन में सेना के 19 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के साथ ही पैरा-स्पेशल फोर्सेज की 1 और 7वीं बटालियन भी शामिल रहीं. जबकि जम्मू-कश्मीर की पुलिस की ओर से एसओजी ने मोर्चा संभाला. तीनों बलों ने मिलकर कार्रवाई की और आतंकियों का काम तमाम कर दिया.

'ऑपरेशन हलकन गली' में फंसे आतंकी

ब्रिगेडियर अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर एक ज्वाइंट प्लान बनाया और 'ऑपरेशन हलकन गली' को लॉन्च किया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना की 19 राइफल्स , 1 पैरा स्पेशल फोर्सेज, 7 पैरा स्पेशल फोर्सेज और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया.

ड्रोन से देखा गया आतंकियों का मूवमेंट

दरअसल, आतंकियों ने बांदीपोरा में सेना के कैंप पर पहले फायरिंग की. फिर बडगाम में गैर कश्मीरियों को गोली मारी गई. इसके बाद सभी भागने की फिराक में थे. लेकिन सुरक्षाबलों को रिहायशी इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन हलकन गली लॉन्च किया गया. जिसमें बारी-बारी से तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया.

इस ऑपरेशन में आतंकियों पर सटीक नजर रखने के लिए ड्रोन की भी मदद ली गई, जिसने ऊपर उड़कर आतंकियों पर निगाह बनाए रखी. इसके चलते आतंकियों को छिपकर भागने का मौका नहीं मिल सका और वे घिरकर रह गए. जिसे बाद में सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. 

Trending news