Trending Photos
मुंबई: चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Tauktae) की चपेट में आए जहाज बार्ज पी-305 (Barge P-305) से अब तक 37 शव बरामद किए गए हैं. अभी भी भारतीय नौसेना और इंडियन कोस्ट गार्ड की टीम लापता 36 लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
बार्ज पी-305 (Barge P-305) पर सवार कुल 261 लोगों में से 188 इंडियन नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड ने रेस्क्यू कर लिया है. नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि तलाश और बचाव अभियान अभी जारी है. लोगों को तट तक सुरक्षित लाने की उम्मीद हमने अब तक नहीं छोड़ी है.
सर्च एंड रेस्क्यू ओपेराशन में INS Kochi और INS Kolkata के साथ इंडियन नेवी के Beas, Betwa और Teg Naval Ships भी जुट गए हैं. Barge P305 मुंबई से 35 Nautical Miles की दूरी पर डूबा है. सर्च और रेस्क्यू के काम मे P8I और नेवल हेलीकॉप्टर्स की भी मदद ली जा रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में हो रही बेमौसम बारिश, टूट गया सबसे कम तापमान का 70 साल पुराना रिकॉर्ड
VIDEO
बार्ज P-305 जहाज से 188 के अलावा GAL Constructor जहाज में फंसे सभी 137 लोगों को इंडियन नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड ने रेस्क्यू कर लिया है. Barge SS3 के 196 लोग और Drill Oil सागर Bhushan के 101 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
बार्ज पी-305 (Barge P305) में फंसे लोगों की जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन जारी की गई है.
AFCONS हेल्पडेस्क और सपोर्ट टीम:
करणदीप सिंह - +919987548113, 022-71987192
प्रसून गोस्वामी - 8802062853
ओएनजीसी हेल्पलाइन:
022-2627 4019
022-2627 4020
022-2627 4021
लाइव टीवी