यात्रीगण कृपया ध्यान दें! किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1769957

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

पंजाब में किसानों के कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं,जबकि कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा है इसलिए घर से निकलने से पहले ये लिस्ट जरूर देख लें.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: पंजाब में किसानों के कृषि बिल के खिलाफ आंदोलन (Punjab farmers agitation) को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे (Northern Railways) ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ ट्रेन रद्द की गई हैं जबकि कुछ का रूट डायवर्ट किया जा रहा है.

  1. किसानों के प्रदर्शन के चलते कई ट्रेनें रद्द

    कई ट्रेनों का किया गया है रूट डायवर्ट

    उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

रद्द होने वालीं ट्रेनें

1. 02425/02426 नई दिल्ली- जम्मू तवी- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 19.10.20 और 20.10.2020 तक रद्द रहेगी.

2. 22439/22440 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा 19.10.2020 को रद्द रहेगी.

3. 02461 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन व 02462 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 19.10.20 और 20.10.20 को रद्द रहेगी.

4. 02011/02012 नई दिल्ली- कालका- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और 02029/02030 नई दिल्ली- अमृतसर- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी 19.10.20 और 20.10.20 को नहीं चलेगी.

5. 02054/02053 हरिद्वार- अमृतसर- हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 20.10.20 और 21.10.20 को रद्द रहेगी.

6. 02422 जम्मूतवी -अजमेर एक्सप्रेस 20 अक्टूबर को शुरू होने वाली विशेष ट्रेन रद्द कर दी गई है जबकि 21 अक्टूबर को शुरू होने वाली विशेष ट्रेन 02421 अजमेर- जम्मूतवी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है.

7. 02231 लखनऊ -चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और 02232 चंडीगढ़- लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 व 21 को रद्द रहेगी.

8. 04887 बाड़मेर- ऋषिकेश एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और 04888 ऋषिकेश- बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन 20 को रद्द रहेगी.

9. 04519/04520 दिल्ली- भटिंडा -दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और 02471/02472 श्रीगंगानगर- दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

शॉर्ट टर्मिनेट

1. 02903 मुंबई सेंट्रल- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 17 से 18 अक्टूबर को अंबाला- अमृतसर -अंबाला रूट डायवर्ट रहेगा.

 2. 02904 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन 19 और 20 अक्टूबर को अंबाला से चलेगी. अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच परिचालन रद्द कर दिया गया है.

3. 02925 बांद्रा टर्मिनस- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 18 अक्टूबर 19 अक्टूबर को अंबाला तक ही चलेगी.

4. 02926 अमृतसर- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन 20 और 21 अक्टूबर को अंबाला से खुली है, जो अंबाला- अमृतसर- अंबाला के बीच रद्द है.

5. 02715 अमृतसर नांदेड़- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन एक अक्टूबर से 19 अक्टूबर को नई दिल्ली तक ही चलेगी.

6. 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस 20 और 21 अक्टूबर को नई दिल्ली से खुलेगी. नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के बीच परिचालन रद्द.

7. 03307 धनबाद-फ़िरोज़पुर एक्सप्रेस ट्रेन 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक अंबाला तक ही चलेगी.

8. 03308 फिरोजपुर- धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा 19 अक्टूबर से शुरू होकर 29 तक अंबाला तक ही. अंबाला-फिरोजपुर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द.

9. 04649 जयनगर- अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 18 अक्टूबर को अंबाला तक ही.

10. 04650 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस 19 और 21 अक्टूबर को अंबाला से अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द.

11. 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन 19 अक्टूबर अंबाला में अल्पावधि.

12. 04674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन 20 अक्टूबर को अंबाला तक ही. अमृतसर-अंबाला के बीच आंशिक रूप से रद्द.

13. 02957 नई दिल्ली- उनाहिमाचल एक्सप्रेस 19.10.20 और 20.10.20 को अंबाला तक ही चलेगी.

14. 02058 उनहिमाचल –नई देल्ली एक्सप्रेस 20.10.20 और 21.10.20 को अंबाला से चलेगी. Ambala-Unahimchal–Ambala रूट पर इसका परिचालन रद्द रहेगा.

15. 04651 जयनगर- अमृतसर विशेष ट्रेन 20.10.20 को दिल्ली तक ही चलेगी.

16. 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर दिल्ली से खुलेगी. दिल्ली और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द.

17. 02357 कोलकाता- अमृतसर विशेष ट्रेन 20 अक्टूबर अंबाला तक ही चलेगी.

18. 02358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अंबाला से 22 अक्टूबर को चलेगी. अंबाला और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द.

19. 04654 अमृतसर- न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन 21 अक्टूबर को सहारनपुर से चलेगी. सहारनपुर और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई है.

20. 09025 बांद्रा टर्मिनस- अमृतसर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 19 अक्टूबर को अंबाला तक ही चलेगी. 09026 अमृतसर- बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर को अंबाला खुलेगी. अंबाला और अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई है.

21. 02237 वाराणसी-जम्मू तवी विशेष ट्रेन 20 अक्टूबर को सहारनपुर तक ही चलेगी.

02238 जम्मूतवी- वाराणसी विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर को सहारनपुर से खुलेगी. सहारनपुर और जम्मू तवी के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई है.

22. 04131 प्रयाग-उधमपुर विशेष ट्रेन 20 अक्टूबर को सहारनपुर तक ही. 04132 उधमपुर - प्रयाग एक्सप्रेस विशेष ट्रेन 21 अक्टूबर को सहारनपुर से खुलेगी. सहारनपुर और जम्मू तवी के बीच आंशिक रूप से रद्द.

23.  02355 पटना-जम्मूतवी विशेष ट्रेन 20 अक्टूबर को बरेली तक ही चलेगी. 02356 जम्मूतवी- पटना से बरेली और जम्मू तवी के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से खुलेगी.

24. 00901 बांद्रा टर्मिनस- जम्मू तवी पार्सल एक्सप्रेस 18 अक्टूबर को अंबाला तक ही. 00902 जम्मूतवी- बांद्रा टर्मिनस पार्सल विशेष ट्रेन 20 अक्टूबर को अंबाला से खुलेगी. अंबाला और जम्मू तवी के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई है.

रूट डाइवर्ट

-05910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सेप्रेस 19.10.20 और 20.10.20 को हनुमानगढ़- हिसार- भिवानी- रोहतक के रास्ते चलेगी.

LIVE TV
 

Trending news