Trending Photos
नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं और कई रूट्स पर रद्द की गईं ट्रेनों के हॉल्ट को बहाल किया है. किसान आंदोलन के कारण पंजाब में बेपटरी हो रहे रेल संचालन के बीच रेलवे का ये फैसला उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए राहत भरा हो सकता है.
पश्चिमी रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन नंबर 05301/05302 के 6 रन बढ़ाए हैं. पहले यह ट्रेन 21 अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया था लेकिन अब समय बढ़ाते हुए 28 अगस्त, 4 सितंबर और 11 सितंबर को भी ये ट्रेन चलाई जाएगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 05301 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेने 20 अगस्त तक चलनी थी अब ये 27 अगस्त, 3 सितंबर और 10 सितंबर को भी चलाई जाएगी.
पश्चिम रेलवे ने यह भी बताया, ट्रेन नंबर 09007/09008 सूरत भुसावल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रद्द किए गए हॉल्ट बहाल कर दिए गए हैं. सूरत भुसावल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन अब टिंबरवा, कहेर, किकाकुई रोड, चिंचपाडा, लक्कडकोट, भरभुजा, कोलदे, खाटगांव, ढेकवद स्टेशनों पर भी रुकेगी.
यह भी पढ़ें: 1 दिन में बढ़े 10 हजार केस, सच साबित होगी तीसरी लहर की भविष्यवाणी?
बता दें, रेलवा का ये निर्ण ऐसे समय में आया जब किसान आंदोलन के चलते पंजाब रूट से गुजरने वालीं ट्रनों का संचालन बेपटरी है. मंगलवार को नादर्न रेलवे ने बताया था कि 18 अगस्त से अभी तक (24 अगस्त) कुल 368 ट्रेन किसान आंदोलन की वजह से प्रभावित हुईं हैं जिसमें 215 ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं हैं, इस वजह से यात्रियों को भी बेहद परेशानी हो रही है. ऐसे में कई रूट्स पर ट्रेनों के फेरों का विस्तार यात्रियों को राहत देगा.
LIVE TV