रेलवे ने 41 ट्रेनों को किया रद्द, ट्रैवल का है प्लान तो पहले पढ़ें ले ये खबर
Advertisement
trendingNow1785870

रेलवे ने 41 ट्रेनों को किया रद्द, ट्रैवल का है प्लान तो पहले पढ़ें ले ये खबर

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 41 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 11 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन (Festive Season) में अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 41 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 11 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं. रेलवे ने पंजाब में किसान आंदोलन को देखते हुए यह कदम उठाया है.

  1. किसान आंदोलन के कारण ट्रेनें रद्द
  2. कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं किसान
  3. ज्यादातर नई दिल्ली-कटरा मार्ग पर ट्रेनें प्रभावित

नई दिल्ली-कटरा मार्ग की ट्रेनें प्रभावित
उत्तर रेलवे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, पंजाब में किसानों के आंदोलन को देखते हुए 41 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है और 11 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. किसान आंदोलन के कारण ज्यादातर नई दिल्ली-कटरा मार्ग पर ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

LIVE टीवी

क्यों प्रभावित हुई हैं ट्रेनें
पंजाब में किसान केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इसमें पहला- कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020, दूसरा- कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत अश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक, 2020 और तीसरा- आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, 2020 है.

किसान कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव
बता दें कि हाल ही में पंजाब विधान सभा में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया था. इस मौके पर उन्होंने कहा था कि केंद्र से लाए गए कृषि कानून से किसानों को फायदा नहीं होगा और उन्हें ज्यादा नुकसान होगा. साथ ही इससे राज्य की अर्थव्यवस्था के साथ कृषि चौपट हो जाएगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news