देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार, 24 घंटे में आए इतने हजार केस
Advertisement
trendingNow1759024

देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार, 24 घंटे में आए इतने हजार केस

कोरोना (CoronaVirus) का कहर जारी है. देश में कोरोना महामारी के चलते मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना (CoronaVirus) का कहर जारी है. देश में कोरोना महामारी के चलते मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है. जबकि बीते 24 घंटों में कोरोना के 79 हजार 476 नए मामले सामने आये हैं, इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64,73,544 हो गई है.

  1. देश में कोरोना का कहर जारी, एक लाख से ज्यादा मौतें
  2. अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर
  3. संक्रमितों का आंकड़ा 64 लाख से आगे निकला

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक,  पिछले 24 घंटों में वायरस की वजह से 1069 मरीजों की मौत हुई है, जबकि अब तक कुल 1,00,842 लोग महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. बता दें कि देश में महामारी से पहली मौत 13 मार्च को हुई थी. उसके बाद करीब 204 दिनों में ही मौत का आंकड़ा एक लाख पहुंच गया. कोरोना से मौतों के मामले में भारत से आगे केवल दो ही देश हैं. अमेरिका (United States) में जहां 2.12 लाख लोगों की मौत हुई है, वहीं ब्राजील (Brazil) में यह संख्या 1.44 लाख से अधिक है.

घट रही है मृत्यु दर
कोरोना के कुल मामलों में से, 9,44,996 मामले अभी सक्रिय हैं, जबकि 54,27,706 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. स्वास्थ्य विभाग और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी दर 83.84 प्रतिशत के उच्च स्तर पर है और मृत्यु दर घटकर 1.56 प्रतिशत पर आ गई है. 

महाराष्ट्र में सबसे बुरे हाल
कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में बरपाया है. यहां महामारी के कुल 14,16,513 मामले दर्ज किये गए हैं और 37,480 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का नंबर है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने शुक्रवार को एक ही दिन में 11,32,675 सैंपल टेस्ट किए. इसके साथ ही कुल सैंपल जांच की संख्या बढ़कर 7,78,50,403 पहुंच गई है.

VIDEO

 

 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news