कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा मामले; कुल आंकड़ा 8 लाख के पार
Advertisement
trendingNow1709449

कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा मामले; कुल आंकड़ा 8 लाख के पार

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 519 मरीजों की मौत हुई जबकि 19,870 लोग स्वस्थ्य हुए हैं.

कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा मामले; कुल आंकड़ा 8 लाख के पार

नई दिल्ली: भारत में शुक्रवार तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले 8 लाख पार जा चुके हैं, पिछले एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 27 हजार 114 मरीज बढ़े हैं. देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 8 लाख 20 हजार 916 हो गई है जबकि इनमें से 22 हजार 123 लोगों की मौत हुई है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 519 मरीजों की मौत हुई जबकि 19,870 लोग स्वस्थ्य हुए हैं. एक दिन में 6,725 एक्टिव मरीज बढ़े हैं.

देश में अभी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख 83 हजार 407 है और 5 लाख 15 हजार 385 लोग संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं. भारत में अब तक कोरोना से 22,123 मौतें हुई हैं.

मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,354 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है. अब कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 90,149 हो गई है. इसके अलावा 73 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,202 तक पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना वैक्सीन कब आएगी? मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार ने दिया ये बयान

पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 140 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,806 हो गई है.

बिहार में पिछले 1 दिन में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 111 हो गई है जबकि संक्रमण के 352 नए मामलों के साथ कुल संख्या 14,330 हो गए हैं.

झारखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 250 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में इस वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,518 हो गई है.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news