India's Richest Man: भारत का अब तक का सबसे अमीर शख्स जो अपनी कंजूसी के लिए था मशहूर
Advertisement
trendingNow11408503

India's Richest Man: भारत का अब तक का सबसे अमीर शख्स जो अपनी कंजूसी के लिए था मशहूर

Richest Man:  माना  जाता है कि अगर महंगाई को एडजस्ट कर लें, तो इस शख्स की संपत्ति 17.47 लाख करोड़ (230 अरब डॉलर) से अधिक थी. बता दें इस समय दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की कुल संपत्ति 204 अरब डॉलर है.

India's Richest Man: भारत का अब तक का सबसे अमीर शख्स जो अपनी कंजूसी के लिए था मशहूर

Richest Man Ever:  भारत में बड़े से बड़े अमीर राजा हुए, उद्योगपति हुए लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे इतिहास में अब तक का सबसे अमीर शख्स कौन है? अगर आपको लगता है कि मुकेश अंबानी या गौतम अडानी, तो आप गलत सोच रहे हैं. दरअसल कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत का अब तक का सबसे अमीर आदमी था हैदराबाद का निजाम मीर उस्मान अली खान भी उनमें से एक हैं. जानते हैं इस शख्स के बारे में:-

खान हैदराबाद के आखिरी निजाम थे. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगर महंगाई को एडजस्ट कर लें, तो उनकी संपत्ति 17.47 लाख करोड़ (230 अरब डॉलर) से अधिक थी. बता दें इस समय दुनिया के सबसे अमीर शख्स टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की कुल संपत्ति 204 अरब डॉलर है.

अकूत संपत्ति का मालिक
उनकी धन दौलत को लेकर कई किस्से कहानियां मशहूर उनमें कितना सच है कितन झूठ यह तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि उनके पास अकूत संपत्ति थी.

खान कारों के काफी शौकीन थे. कहा जाता है कि उनके पास 50 रोल्स रॉयस (Rolls Royces) कारें थीं. किस्सा मशहूर है कि रोल्स-रॉयस मोटर कार्स लिमिटेड ने निजाम को कार बेचने से मना कर दिया था. निजाम को इस बात का बेहद बुरा लगा और उन्होंने कंपनी को जवाब देने के लिए कुछ पुरानी रोल्स-रॉयस कारों को खरीद लिया. बताया जाता है कि इन कारों का इस्तेमाल कचारा उठाने के लिए किया जाने लगा.

कंजूसी के किस्से मशहूर
आपको यह जानकार ताज्जुब होगा है कि बेशुमार दौलत के मालिक मीर उस्मान अली खान की अमीरी के किस्से जितने मशहूर है, उतना ही उनकी कंजूसी के किस्से भी मशहूर हैं. बताया जाता है कि वह बहुत कंजूस थे. कहा जाता है कि उन्होंने एक तुर्की टोपी 35 वर्षों तक पहनी. वे अपने कपड़ों पर प्रेस भी नहीं करवाते थे. यह भी कहा जाता है कि वे फटे जूते पहनते थे. उनका निधन 1967 में 80 वर्ष की आयु में निधन हुआ था.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news