कुत्ते के काटने पर हॉस्पिटल गया था शख्स, एंटी रेबीज की जगह लगा दी कोरोना की तीसरी डोज
Advertisement
trendingNow11018997

कुत्ते के काटने पर हॉस्पिटल गया था शख्स, एंटी रेबीज की जगह लगा दी कोरोना की तीसरी डोज

झारखंड के एक स्वास्थय केंद्र में 50 साल के एक शख्स को स्वास्थ्य कर्मी ने गलती से कोविड की वैक्सीन लगा दी. शख्स वहां एंटी रेबीज टीका लगवाने गया था. फिलहाल मरीज को निगरानी में रखा गया है और मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. झारखंड के पलामू जिले के एक स्वास्थ्य केंद्र से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां स्वास्थ्य कर्मी ने एक शख्स को कुत्ते के काटने पर लगाए जाने वाले रेबीज टीके की जगह कोविड-19 वैक्सीन लगा दी. इस घटना के सामने आने के बाद मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं.

  1. डॉक्टर ने लिखा था एंटी रेबीज टीका 
  2. स्वास्थ्य कर्मी ने गलती से लगा दी कोरोना वैक्सीन
  3. जिले के सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

स्वास्थय कर्मी ने गलती से लगाया कोविड टीका

जानकारी के अनुसार शनिवार को 50 साल के राजू सिंह नाम के शख्स को कुत्ते ने काट लिया, जिसके बाद वो पाटन प्रखण्ड मुख्यालय स्वास्थ्य केन्द्र पर एंटी रेबीज का टीका लगवाने आया था. लेकिन वहां स्वास्थयकर्मी ने उसे गलती से कोविड-19 की वैक्सीन लगा दी. 

ये भी पढ़ें: देवेंद्र फडणवीस का तीखा पलटवार, कहा- नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड से संबंध; दूंगा सबूत

पहले ही ले चुका था कोविड वैक्सीन की दोनों डोज

एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि शख्स को गलती से रेबीज निरोधक टीके की जगह कोविड ​​​​-19 रोधी टीके की खुराक दे दी गयी. अधिकारी ने बताया कि शनिवार को नौडीहा गांव में कुत्ते के काटने से घायल राजू सिंह पहले ही कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं.

जांच के दिए आदेश

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सह-सिविल सर्जन, अनिल कुमार ने कहा कि ये ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी की सरासर लापरवाही का मामला है. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दोषी पाए जाने पर स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: किरीट सोमैया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, मानहानि के बाद अब कोर्ट की अवमानना का आरोप

निगरानी में रखा गया है मरीज

कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर ने शख्स के लिए एंटी रेबीज टीका ही लिखा था. ये सब स्वास्थ्य कर्मी की गलती की वजह से हुआ. सिविल सर्जन ने बताया कि मरीज को विशेष निगरानी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि अबतक उसके शरीर में कोई खास परिवर्तन के लक्षण नहीं दिखे हैं.

(पीटीआई भाषा के इनपुट के साथ)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news