Mizoram, Manipur, Nagaland and Arunachal Pradesh में घुसपैठ का अलर्ट, गृह मंत्रालय ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
Advertisement
trendingNow1864701

Mizoram, Manipur, Nagaland and Arunachal Pradesh में घुसपैठ का अलर्ट, गृह मंत्रालय ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

म्यांमार में तख्तापलट के बाद बड़ी संख्या में लोग भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में गृह मंत्रालय ने 4 राज्यों में अलर्ट जारी कर राज्य सरकार को जरूरी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो साभार: PTI)

नई दिल्ली: पड़ोसी देश म्यांमार (Myanmar) में तख्तापलट के बाद चल रहे प्रदर्शनों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Ministry of Home Affairs) ने शुक्रवार को 4 राज्यों में घुसपैठ (Infiltration) का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही घुसपैठ होने पर कानून के मुताबिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 

लिस्ट में इन 4 राज्यों के नाम शामिल

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने एक पत्र में पूर्वोत्तर के चार राज्यों (मिजोरम, मणिपुर, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश) को म्यांमार सीमा पार से अवैध प्रवेश को लेकर आगाह किया है. साथ ही ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड मरीज

मिजोरम में घुस गए थे 16 शरणार्थी

मिजोरम सरकार ने हाल ही में कहा था कि म्यांमार से 16 लोग राज्य की सीमा में प्रवेश कर गए, जिनमें से 11 ने दावा किया कि वे पुलिसकर्मी थे. बाद में म्यांमार ने अपने 8 पुलिसकर्मियों को उन्हें सौंपने को कहा था. वहीं मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने भी म्यांमार से लोगों के राज्य में प्रवेश की कोशिश करने की बात कही थी. हालांकि सुरक्षाबलों की भारी तैनाती देखकर वे वापस लौट गए थे.

ये भी पढ़ें:- पंजाब में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, 8 जिलों में Night Curfew; सभी स्कूल बंद

म्यांमार में उग्र हो रहे प्रदर्शनकारी

गौरतलब है कि म्यांमार में जारी प्रदर्शन लगातार उग्र होता जा रहा है. इसी बीच गुरुवार को सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 10 प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत हो गई. इसके अलावा यांगून, मांडले, बागो और तुआंगू में भी एक-एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. इससे पहले भी सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की थी, जिसमें कम से कम 60 लोगों की मौत हुई थी.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news