मुंबई: पुणे के एक और गोल्डमैन सचिन शिंदे (Sachin Shinde) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है. इससे पहले भी पुणे (Pune) और आसपास के तीन और गोल्डमैन की या तो हत्या हो गई थी, या उन्हें अकाल मौत मरना पड़ा था. ऐसे में अब लोगों के मन में सवाल उठने लगा है कि पुणे के गोल्डमैन शापित तो नहीं!


जेवरात की चलती फिरती दुकान थे सचिन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, 29 साल के सचिन नानासाहेब शिंदे सोने के जेवरात की चलती फिरती दुकान से कम नहीं थे. सचिन अपने जिस्म पर करीब एक किलो सोना हमेशा पहने रहते थे. सोने को लेकर उनका जुनून पुणे के तीन और गोल्डमैन रमेश वांजले, दत्ता फुगे और सम्राट मोझे जैसा ही था. हालांकि उनका अंजाम भी पहले के तीन गोल्डमैन जैसा ही देखने को मिला. 9 फरवरी को बाइक पर आए दो अज्ञात लोगों ने सचिन शिंदे की गोली मारकर हत्या कर दी.


ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी ने संसद की मर्यादा तोड़ी, स्‍पीकर की अनुमति के बिना किया ये काम


हाल ही में जेल से बाहर आया था सचिन


पुणे पुलिस के अनुसार, सचिन के खिलाफ हत्या समेत कई मामले दर्ज थे और वो हाल ही में येरवडा जेल से बाहर आया था. फिलहाल उसके हत्यारों की तलाश की जा रही है. साथ ही पुणे पुलिस एसीपी प्रेरणा कट्टे ने लोगों को ज्यादा जेवरात पहनकर बाहर न घूमने की अपील की है. उन्होंने कहा कि महिला हो या पुरुष जो भी इस तरह सोने के जेवरात पहनकर घूमते हैं या शो-आफ करते हैं तो वो अपराधियों की नजर में आ जाते हैं. मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि इस तरह सोना पहनकर प्रदर्शन करने से बचने की अपील की है.


ये भी पढ़ें:- मार्केट में धमाल मचाने आ रहीं Maruti Suzuki की नई कारें, देखें First Look


जानिए कौन हैं गोल्डमैन 1,2 और 3?


गौरतलब है कि पुणे से NNS के विधायक रमेश वांजले ने सबसे पहले गोल्डमैन बनकर सुर्खियां बटोरी थीं. वो जहां भी जाते सोने के भारी भरकम जेवरात पहनकर जाते. लेकिन महज 46 साल की उम्र में 10 जून 2011 को दिल का दौरा पड़ने से वांजले की मौत हो गई थी. इसके बाद पुणे के पिंपरी चिंचवड के रहने वाले दत्ता फुगे ने गोल्डमैन के रूप में वाहवाही बटोरी. वांजले ने तीन किलो 600 ग्राम का सोने का शर्ट बनाया था, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हुई थी. लेकिन 14 जून 2016 को उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुणे के चौथे गोल्डमैन सम्राट मोझे को 8-10 किलो सोना पहनकर निकलने का शौक था. बिजनेसमैन मोझे की 39 साल की उम्र में अकाल मौत हुई. 


VIDEO