ISRO ने रचा नया कीर्तिमान, 36 सैटेलाइट के साथ सबसे भारी रॉकेट LMV-3 किया लॉन्च
topStories1hindi1626873

ISRO ने रचा नया कीर्तिमान, 36 सैटेलाइट के साथ सबसे भारी रॉकेट LMV-3 किया लॉन्च

OneWeb Group Company: इसरो ने इतिहास रच दिया है. सबसे भारी रॉकेट LVM-3 लॉन्च कर दिया गया है. रॉकेट LVM-3 ने ब्रिटेन की कंपनी के 36 ब्रॉडबैंड सैटेलाइट लेकर उड़ान भरी. बेहतर कनेक्टिविटी ही इसरो का लक्ष्य है.

ISRO ने रचा नया कीर्तिमान, 36 सैटेलाइट के साथ सबसे भारी रॉकेट LMV-3 किया लॉन्च

ISRO LVM-3: इसरो (Isro) ने आज अपना सबसे भारी रॉकेट LVM-3 लॉन्च किया. आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा से ब्रिटेन की कंपनी वनवेब (OneWeb) के 36 ब्रॉडबैंड सैटेलाइट (Broadband Satellites) लेकर रॉकेट ने उड़ान भरी. इसरो का लक्ष्य दुनिया को बेहतर कनेक्टिविटी देना का है. बता दें कि ब्रिटेन की नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड OneWeb Group Company ने पृथ्वी (Earth) की निचली कक्षा में 72 उपग्रहों (Satellites) को स्थापित करने के लिए इसरो की कमर्शियल ब्रांच न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (Newspace India Limited) से एक डील की है.


लाइव टीवी

Trending news