कार्टोसेट-3 सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी में इसरो, सेना की 'तीसरी आंख' के तौर पर करेगा काम
Advertisement
trendingNow1598432

कार्टोसेट-3 सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी में इसरो, सेना की 'तीसरी आंख' के तौर पर करेगा काम

इसरो के मुताबिक कार्टोसेट-3 अंतरिक्ष में 509 किलोमीटर दूर 97.5 डिग्री के झुकाव के साथ कक्षा में स्थापित होगा. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अंतरिक्ष (Space) से भारत की सरहदों की निगरानी के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organization- ISRO) तीन सर्विलांस सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है. इनमें से एक सैटेलाइट कार्टोसेट-3 को 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. जबकि बाकी दो सैटेलाइट दिसंबर में लॉन्च किए जाएंगे. इसरो के मुताबिक कार्टोसेट-3 अंतरिक्ष में 509 किलोमीटर दूर 97.5 डिग्री के झुकाव के साथ कक्षा में स्थापित होगा. 

इसरो के मुताबिक, 25 नवंबर को सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर पीएसएलवी सी-47 को श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा जो अपने साथ थर्ड जनरेशन अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट कार्टोसैट-3 और अमेरिका के 13 कमर्शयल सैटेलाइट लेकर जाएगा. 

लाइव टीवी देखें

कार्टोसैट-3 की खासियत
इसरो के मुताबिक, कार्टोसैट-3 पहले वाले सैटेलाइट से काफी एडवांस है. यह जमीन पर 25 सेंटीमीटर की दूरी पर मौजूद दो ऑब्जेक्ट के बीत का अंतर पता कर सकता है. 

ये वीडियो भी देखें:

Trending news