IT Raid: राजनीतिक फंडिंग पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक साथ चल रही 50 जगहों पर छापेमारी
Advertisement

IT Raid: राजनीतिक फंडिंग पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक साथ चल रही 50 जगहों पर छापेमारी

Political Funding: चुनाव आयोग (Election Commission) की रिपोर्ट के आधार पर राजनीतिक फंडिंग को लेकर आयकर विभाग की रेड दिल्ली समेत देश के 50 से ज्यादा जगहों पर एक साथ चल रही है.

IT Raid: राजनीतिक फंडिंग पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक साथ चल रही 50 जगहों पर छापेमारी

IT Raid on Political Funding: राजनीतिक फंडिंग पर आयकर विभाग (Income Tax) ने बड़ी कार्रवाई की है और दिल्ली समेत देश के 50 से ज्यादा जगहों पर एक साथ छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग (Election Commission) की रिपोर्ट के आधार पर आयकर विभाग की रेड चल रही है. रेड में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और इसमें सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं.

एंट्री ऑपरेटर और कारोबारियों पर छापेमारी

आयकर विभाग (Income Tax Department) की छापेमारी दिल्ली के अलावा हरियाणा, यूपी, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में करीब 50 जगहों पर चल रही है. छापेमारी एंट्री ऑपरेटर और कारोबारियों पर की जा रही है, जो छोटी राजनीतिक पार्टियों को एंट्री ऑपरेटर के जरिए डोनेशन दे रहे है और डोनेशन के बदले कैश वापिस लेते है.

बता दें कि चुनाव आयोग (Election Commission) की रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि कुछ राजनीतिक दलों को गलत तरीके से फंड दिया जा रहा है, जिसके बाद आईटी विभाग छापेमारी (IT Raid) कर रही है. इस छापेमारी के बाद कुछ कॉरपोरेट कंपनियां और कुछ राजनीतिक दलों पर शिकंजा कस सकता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news