Trending Photos
अयोध्या: जगदगुरु परमहंस आचार्य महाराज (Jagadguru Paramhans Acharya Maharaj) ने केंद्र के सामने अजीबोगरीब मांग रखी है. उन्होंने कहा कि अगर 2 अगस्त से पहले भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो वो जल समाधि (Jal Samadhi) ले लेंगे. परमहंस महाराज ने केंद्र को अल्टिमेटम देते हुए कहा कि मैं मांग करता हूं कि भारत को 2 अक्टूबर तक हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए नहीं तो मैं सरयू नदी में जल समाधि (Jal Samadhi in river Sarayu) ले लूंगा.
इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को मुसलमान और ईसाइयों की नागरिकता को रद्द कर देना चाहिए. इससे पहले छावनी पीठाधीश्वर जदगगुरु ने वेद मंत्रों के साथ कफन पूजन किया था.
Ayodhya | I demand that India should be declared a ‘Hindu Rashtra’ by Oct 2 or else I'll take Jal Samadhi in river Sarayu. And Centre should terminate nationality of Muslims & Christians: Jagadguru Paramhans Acharya Maharaj (28.09) pic.twitter.com/QMAIkd6tLZ
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2021
ये भी पढ़ें- BJP ज्वाइन करने जा रहे हैं अमरिंदर सिंह? भविष्य की योजनाओं पर कैप्टन ने कह दी बड़ी बात
गौर करने वाली बात ये है कि परमहंस महाराज लगातार ईसाइयों और मुसलमानों की नागरिकता को खत्म किए जाने की मांग कर रहे हैं. वह अन्य क्षेत्रों के संतों को भी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. 1 अक्टूबर को कई हिंदू संगठन परमहंस के समर्थन में हिंदू सनातन धर्म संसद का आयोजन करेंगे.
परमहंस महाराज का ये बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव नजदीक हैं और सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अयोध्या श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन पर सवाल उठाए थे. ऐसे में परमहंस महाराज ने ट्रस्ट पर लगाए गए कई आरोपों को गलत बताते हुए सपा और आप पर 1 हजार करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा करने की बात भी कही थी.