जगदीप धनखड़ शनिवार को नंदीग्राम के हिंसा प्रभावित इलाकों को दौरा करेंगे. आज भी उन्होंने असम के धुबरी का दौरा किया जहां हिंसा के बाद कुछ कूच बिहार के कुछ लोगों ने शरण ली है. ऐसा दावा किया गया है कि ये लोग भाजपा के समर्थक हैं और हिंसा के बाद इन्होंने धुबरी में शरण ली है.
Trending Photos
धुबरी: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने शुक्रवार को असम का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि विधान सभा चुनाव के परिणाम के बाद हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने चुप्पी साध ली है, जो मेरे लिए चिंता का कारण है.’
असम के धुबरी में आए कूच बिहार के कई परिवारों से मुलाकात के बाद धनखड़ ने कहा, 'राज्य में रक्तपात और नरसंहार हुआ. मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि मामले में जांच जारी है. लेकिन मुख्यमंत्री की चुप्पी मेरे लिए चिंता का कारण है.' राज्यपाल ने आरोप लगाया कि बनर्जी ने अपने चुनावी प्रचार अभियान में अपने समर्थकों खासकर महिलाओं को केंद्रीय सुरक्षा बलों का विरोध करने के लिए उकसाया.'
ये भी पढ़ें:- कोरोना से जंग में भारत को मिलेगा 5 और वैक्सीन का साथ, दिसंबर तक तैयार होंगे 2 अरब टीके
VIDEO
धनखड़ ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को इस तरह का शब्द शोभा नहीं देता. मेरे लिए यह बहुत पीड़ादायक है कि एक मुख्यमंत्री ने यह सब किया. यह कानून के शासन के खिलाफ है. चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव हुए, लेकिन सबसे ज्यादा हिंसा बंगाल में हुई और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. हालात इतने खराब है कि लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे राज्यों में पनाह लेनी पड़ रही है. इससे लोगों के मन में असुरक्षा का भाव आता है और उन्हें लगता है कि उन्हें सुरक्षा नहीं मिल पाएगी.’
ये भी पढ़ें:- कोरोना से जंग में भारत को मिलेगा 5 और वैक्सीन का साथ, दिसंबर तक तैयार होंगे 2 अरब टीके
बताया जा रहा है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ शनिवार को नंदीग्राम का दौरा करेंगे. इस दौरान वे नंदीग्राम के उन क्षेत्रों में जाएंगे जहां पर चुनाव बाद हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं. ज्ञात हो कि इस बार के विधान सभा चुनाव में नंदीग्राम की सीट हाई प्रोफाइल सीट बनी हुई थी. इस सीट से एक तरफ से ममता बनर्जी मैदान में थीं तो बीजेपी की ओर से शुभेंदु अधिकारी मैदान में थे. दो दिग्गजों के बीच हुए मुकाबले में ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा. चुनाव परिणाम के बाद नंदीग्राम के कई इलाकों में हिंसा देखने को मिली थी.
LIVE TV