Jahangirpuri Updates: आखिर कहां का रहने वाला है दंगारोपी अंसार शेख? सामने आया ये बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow11162662

Jahangirpuri Updates: आखिर कहां का रहने वाला है दंगारोपी अंसार शेख? सामने आया ये बड़ा अपडेट

Jahangirpuri Violence Updates: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हुई सांप्रदायिक हिंसा (Jahangirpuri Violence) का मास्टरमाइंड माना जाने वाला अंसार शेख आखिर कहां का रहने वाला है. इस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. 

Jahangirpuri Updates: आखिर कहां का रहने वाला है दंगारोपी अंसार शेख? सामने आया ये बड़ा अपडेट

Jahangirpuri Violence Updates: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हुई सांप्रदायिक हिंसा (Jahangirpuri Violence) को 8 दिन हो चुके हैं. इस मामले में मुख्य आरोपी माना जा रहा अंसार शेख पुलिस की गिरफ्त में है. हालांकि उसके मूल स्थान को लेकर अब भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है. 

हल्दिया में अंसार की शानदार हवेली

पश्चिम बंगाल में हल्दिया के कुमारपुर में अंसार शेख (Ansar Sheikh) उसकी एक आलीशान हवेली है. जो कोलकाता के पास पूर्वी मिदनापुर जिले की प्रमुख औद्योगिक बस्ती है, लेकिन वहां पर उसका नाम स्थानीय मतदाता सूची में नहीं है.

पश्चिम बंगाल के आपराधिक जांच विभाग (CID) के एक शीर्ष अधिकारी के मुताबिक अंसार के अतीत और हल्दिया से उसके ताल्लुकात के बारे में जांच की गई है. सीआईडी अधिकारी ने कहा, 'अंसार शेख के राजनीतिक जुड़ाव के बारे में कई थ्योरी चल रही हैं, लेकिन हमें उसकी सक्रिय राजनीतिक भागीदारी के बारे में कोई निश्चित जानकारी नहीं मिली. कम से कम हल्दिया और पूर्वी मिदनापुर में, चाहे वह अतीत में हो या अब.'

आखिर कहां का रहने वाला है अंसार शेख?

दूसरा विरोधाभास उसकी जड़ों को लेकर है. कुछ सूत्रों ने दावा किया है कि वह मूल रूप से असम का था, कुछ अन्य ने दावा किया कि वह वास्तव में बिहार का रहने वाला था. सीआईडी अधिकारी ने कहा, 'हल्दिया के साथ उसका जुड़ाव तब शुरू हुआ, जब उसने एक स्थानीय महिला से शादी की और बाद में वहां दो मंजिली हवेली बनाई.' 

स्थानीय लोगों ने बताया, 'अंसार शेख (Ansar Sheikh) के ससुराल वाले बेहद साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से हैं और शादी के बाद ही उनकी जीवनशैली में सुधार हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार अंसार एक आदर्श दामाद रहा है.'

फोटो को लेकर शुरू हुआ नया विवाद

इस बीच हल्दिया के वार्ड नंबर 15 से तृणमूल कांग्रेस के पार्षद शेख अजीजुल रहमान की ओर से विरोधाभासी बयानों को लेकर एक और विवाद खड़ा हो गया है. रहमान के साथ अंसार की तस्वीर 21 अप्रैल को वायरल हुई थी. उस दिन, रहमान ने दावा किया कि वह अंसार को हल्दिया के एक स्थानीय नागरिक के रूप में जानता था, लेकिन उसे याद नहीं है कि तस्वीर कहां क्लिक की गई थी. अब वह दावा कर रहा है कि तस्वीर 2019 में दिल्ली में क्लिक की गई थी.

रहमान हल्दिया नगर पालिका के चेयरमैन-इन-काउंसिल का सदस्य भी हैं. उसने दावा किया, 'मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली गया था और वहां से हमें मनाली जाना था. यह सुनकर कि मैं दिल्ली में हूं, अंसार (Ansar Sheikh) मुझसे मिलने आया क्योंकि हम एक-दूसरे को जानते थे. उसी समय तस्वीर क्लिक की गई थी. यह उससे मेरी आखिरी बातचीत थी.'

ये भी पढ़ें- Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी के रहने वाले हिंदू-मुस्लिम आए मीडिया के सामने, आपसी रिश्ते पर कही ये बात

हल्दिया में बना ली रॉबिनहुड की छवि 

अंसार (Ansar Sheikh) ने हल्दिया में एक परोपकारी व्यक्ति की छवि बना ली थी. वह पड़ोसियों के बीच भी काफी लोकप्रिय था. वह जब भी हल्दिया जाता था तो अपनी हवेली में दावतों की व्यवस्था करता था. उन पार्टियों में वह अपने पड़ोसियों को आमंत्रित करता था.

LIVE TV

Trending news