Jammu Air Force Station में दो धमाके, वायुसेना ने कहा- साजो-सामान पूरी तरह सुरक्षित
Advertisement
trendingNow1929261

Jammu Air Force Station में दो धमाके, वायुसेना ने कहा- साजो-सामान पूरी तरह सुरक्षित

Blast at Jammu Air Force Station: एयरफोर्स ने ट्वीट करते हुए बताया कि स्टेशन पर दो हल्के धमाके हुए हैं. एक धमाके से छत को हल्का नुकसान पहुंचा है और दूसरा धमाका खुले इलाके में हुआ है. 

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन (फाइल फोटो- IANS)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में बीती शाम CRPF के बंकर पर आतंकी हमले के बाद देर रात जम्मू एयरपोर्ट (Jammu Airport) के टेक्निकल एरिया में दो धमाके हुए हैं. मौके पर फॉरेंसिक टीम और एक्सपर्ट पहुंची और मुआयना किया गया है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट (Blast) रात में करीब दो बजे हुआ.

  1. एयरफोर्स स्टेशन पर हुए दो धमाके
  2. ड्रोन की मदद से ब्लास्ट की आशंका
  3. एयरफोर्स ने जारी किया बयान

इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के वायु सेना स्टेशन पर आज की घटना के संबंध में वाइस एयर चीफ एयर मार्शल एच.एस.अरोड़ा से बात की है. एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायज़ा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं. मामले की जांच के लिए NIA की टीम स्टेशन पहुंच गई है और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में दो संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

एयरफोर्स ने दिया ये बयान

एयरफोर्स ने ट्वीट करते हुए बताया कि स्टेशन पर दो हल्के धमाके हुए हैं. एक धमाके से छत को हल्का नुकसान पहुंचा है और दूसरा धमाका खुले इलाके में हुआ है. इसमें कोई जवान हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई साजो सामान क्षतिग्रस्त हुआ है, आगे मामले की जांच जारी है. सूत्रों के मुताबिक ड्रोन के जरिए इन धमाकों को अंजाम दिया गया है.

VIDEO

घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को कुछ ही मिनटों में सील कर दिया. सूत्रों ने बताया कि वायु सेना अड्डे पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक चल रही है. जम्मू हवाई अड्डा एक असैन्य हवाई अड्डा है.

ये भी पढ़ें- श्रीनगर में आतंकियों ने CRPF के बंकर पर फेंका बम, एक नागरिक की मौत

बीती शाम हुआ था हमला

श्रीनगर के बरबरशाह इलाके में शनिवार शाम को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला करते हुए CRPF के बंकर पर बम फेंका था. इस हमले में आतंकी अपना निशाना चूक गए और बम सड़क पर जाकर फट गया. इस हमले में रहे 3 राहगीर घायल हो गए थे, जिनमें से एक नागरिक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मदस्सिर अहमद के तौर पर हुई है जो कि हाजीगुंड बदगाम का रहने वाला है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news