Trending Photos
जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में बीती शाम CRPF के बंकर पर आतंकी हमले के बाद देर रात जम्मू एयरपोर्ट (Jammu Airport) के टेक्निकल एरिया में दो धमाके हुए हैं. मौके पर फॉरेंसिक टीम और एक्सपर्ट पहुंची और मुआयना किया गया है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट (Blast) रात में करीब दो बजे हुआ.
इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के वायु सेना स्टेशन पर आज की घटना के संबंध में वाइस एयर चीफ एयर मार्शल एच.एस.अरोड़ा से बात की है. एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायज़ा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं. मामले की जांच के लिए NIA की टीम स्टेशन पहुंच गई है और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में दो संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
एयरफोर्स ने ट्वीट करते हुए बताया कि स्टेशन पर दो हल्के धमाके हुए हैं. एक धमाके से छत को हल्का नुकसान पहुंचा है और दूसरा धमाका खुले इलाके में हुआ है. इसमें कोई जवान हताहत नहीं हुआ है और न ही कोई साजो सामान क्षतिग्रस्त हुआ है, आगे मामले की जांच जारी है. सूत्रों के मुताबिक ड्रोन के जरिए इन धमाकों को अंजाम दिया गया है.
Two low intensity explosions were reported early Sunday morning in the technical area of Jammu Air Force Station. One caused minor damage to the roof of a building while the other exploded in an open area.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 27, 2021
VIDEO
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को कुछ ही मिनटों में सील कर दिया. सूत्रों ने बताया कि वायु सेना अड्डे पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक चल रही है. जम्मू हवाई अड्डा एक असैन्य हवाई अड्डा है.
Damage caused due to explosions by the drones at the Jammu airbase at 1.27am and 1.32 am today. Initial inputs suggest that shaped charge (explosive device) used for the explosions: Sources pic.twitter.com/53euEdNpfD
— ANI (@ANI) June 27, 2021
ये भी पढ़ें- श्रीनगर में आतंकियों ने CRPF के बंकर पर फेंका बम, एक नागरिक की मौत
श्रीनगर के बरबरशाह इलाके में शनिवार शाम को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला करते हुए CRPF के बंकर पर बम फेंका था. इस हमले में आतंकी अपना निशाना चूक गए और बम सड़क पर जाकर फट गया. इस हमले में रहे 3 राहगीर घायल हो गए थे, जिनमें से एक नागरिक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मदस्सिर अहमद के तौर पर हुई है जो कि हाजीगुंड बदगाम का रहने वाला है.
LIVE TV